इंदौर। आगामी उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न मानी जा रही इंदौर की सांवेर सीट पर बीजेपी लगातार नजर बनाए हुए हैं. एक ओर बीजेपी जहां विकास कार्यों की सौगातों के जरिए अपनी स्थिति मजबूत बनाने में लगी है, वहीं कांग्रेस में भी विकास के झूठे वादों की पोल खोलने की योजना तैयार की है. इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता अब घर-घर दस्तक देने की तैयारी में हैं.
आचार संहिता के पहले सांवेर सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने गांव-गांव में मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा के संभावित प्रत्याशी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जहां ग्रामीणों की मांग पर लगातार विकास कार्यों के भूमि पूजन में जुटे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बताए जा रहे प्रेमचंद गुड्डू भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.
कांग्रेस ने पूरे विधानसभा क्षेत्र पर अपनी सीधी पकड़ बनाने के लिए सांवेर सीट को 54 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है, जो अब घर-घर तक बीजेपी के विकास कार्यों की पोल खोलने पहुंच रहे हैं. इसके अलावा संगठन स्तर पर मंडल प्रभारी और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति सांवेर में हो चुकी है. वही इंदौर युवक कांग्रेस की टीम 'एक बूथ 11 यूथ अभियान' के चलते विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर अपनी टीमें नियुक्त कर रही है.
ये भी पढ़े- बीजेपी का सदस्यता अभियान 'पास या फेल', क्या सिंधिया के साथ नहीं गए ग्वालियर-चंबल के बड़े नेता
कांग्रेस की छात्र इकाई के सम्मेलन के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी यहां जल्द ही सम्मेलन करने जा रही है. इस बीच आज सांवेर में विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर के अलावा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विशाल पटेल, विधायक संजय शुक्ला, रामेश्वर पटेल आदि नेताओं ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.