इंदौर। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बादाम भेजने के बाद सियासत गरमाती नजर आ रही है. बीजेपी विधायक के राहुल को बादाम भेजने के बाद अब कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को होम्योपैथिक दवाई भेजी है.
आयकर छापों सहित देश के कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उन्हें पैथोलॉजिकल लॉयर नाम की बीमारी से ग्रस्त बताया है. इतना ही नहीं इंदौर में प्रदेश कांग्रेस सचिव ने इस बीमारी के इलाज के लिए नरेंद्र मोदी को संबंधित बीमारी की दवाई भेजने का फैसला किया है.
कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव का कहना है कि आयकर छापों सहित विभिन्न मुद्दों पर लगातार पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं, जो कि एक बीमारी है. उन्होंने मोदी को पैथोलॉजिकल लॉयर नाम की बीमारी से पीड़ित बताया है. उन्होंने कहा कि यह बीमारी ऐसे लोगों को होती है, जो बचपन से ही झूठ बोलने और मतिभ्रम का शिकार होते हैं. इस बीमारी में व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा ही उसको आभास होने लगता है. वह आभासी दुनिया में होकर बार-बार झूठ बोलता है.
कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि एलोपैथी में इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है, लेकिन होम्योपैथी में इलाज उपलब्ध है. लिहाजा उन्होंने मोदी की इस बीमारी को दूर करने के लिए ना केवल डॉक्टर से परामर्श लिया, बल्कि इस बीमारी की दवाई भी खरीदी है. उन्होंने कहा कि मोदी की बीमारी के इलाज के लिए यह दवाई अब दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास पर भेजी जा रही है. यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बार-बार भूलने की बीमारी वाला व्यक्ति देश हित के लिए उचित नहीं है, लिहाजा अब यह दवाई वे मोदी को भेज रहे हैं, जिससे कि उनकी मतिभ्रम की बीमारी और बार-बार झूठ बोलने की स्थिति पर काबू पाया जा सके.