इंदौर। बाजार खोलने के सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इसी के चलते इंदौर के परदेसी पुरा चौराहे पर कांग्रेस नेता चिंटू के नेतृत्व में शिवराज सरकार का पुतला दहन करने की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. माना जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने से कांग्रेसी और पुलिस प्रशासन के बीच पुतला दहन को लेकर संघर्ष की स्थिति बन सकती है.
वहीं फल और सब्जी विक्रेता भी इस प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ आ गए हैं, उनका कहना है कि पिछले पांच महीने से बहुत परेशान हो रहे हैं, खाद्य साम्रगी भी नहीं है, किराया देने को पैसे नहीं है, खाने के भी लाले पड़े हुए है. यहां तक की सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है, यहां तक की पुलिसकर्मी बहुत परेशान करते हैं, ठेला नहीं लगाने देते है.