इंदौर। पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस के दामों में बेहताशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. आज इंदौर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ शहर के मधुमिलन चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी नारेबाजी और गहमागहमी के बीच मौजूद पुलिस बल ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी हुआ. हालांकि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हाथापाई और मारपीट करने का आरोप भी लगाया है.
प्रदर्शन पर पहले ही गिरफ्तारी
दरअसल इंदोर के मधुमिलन चौराहे पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई मूल्यवृद्धि का विरोध करने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पहुंचे. लेकिन प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया. दअरसल युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में मधुमिलन चौराहे पर प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन इसकी सूचना मिलते ही पहले से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया था और जैसे ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
इंदौर में 97 रुपये पहुंचा पेट्रोल
इस दौरान पुलिस और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और उनके बीच धक्कामुक्की के साथ ही झूमाझटकी देखने को मिली. प्रदर्शन के लिए अड़े युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक हटाते हुए हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मारपीट करने और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए इन पर कार्रवाई की गई है.