इंदौर। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री की जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायर करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी गोलू अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो खुद इसकी जांच करवाएंगे क्योंकि वे खुद हर्ष फायरिंग का बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं, जबकि एक गुट उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहा है.
कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री का कहना है कि जन्मदिन पर काफी समर्थक आये थे और किस समर्थक ने हर्ष फायर की, ये जानकारी नहीं है. उन्होंने राजनीतिक रूप से एक गुट का नाम लिए बगैर कहा कि निश्चित तौर पर एक गुट उन्हें इस तरह बदनाम करने में जुटा हुआ है. गोलू अग्निहोत्री ने वीडियो वायरल होने पर बातों ही बातों में कहा था कि ये मुझे राजनीतिक रूप से कमजोर करने की एक साजिश है.
पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री और उनके परिवार से संबंधित कई मामले सामने आ रहे हैं. एक मामला सामने आया था, जिसमें उनके भाई पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. अब ये दूसरा मामला है, जब गोलू अग्निहोत्री और उनके परिवार से संबंधित मामला सामने आया है.