इंदौर। कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी पर गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेस ने लालवानी पर हमला बोलते हुए कि उन्होंने पाकिस्तान से आए लोगों को भारत की नागरिकता दिलाई है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि खुद कांग्रेस ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो पाकिस्तान से आकर भारत की नागरिकता ले चुके हैं.
कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि पाकिस्तान से आए हुए लोगों को नागरिकता दिलाना है. शंकर लालवानी पर आरोप लगाते हुए कहा इन्होंने आज तक सिर्फ पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता दिलाने का काम किया है. इसलिए शंकर लालवानी को पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ना चाहिए. आज इंदौर शहर में दस हजार से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. प्रदेश सचिव ने कहा कि हमने नागरिकता को लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका लगा रखी है.
बीजेपी के राजेश शिरोडकर ने कहा कि पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों को भारत में आए लोगों को नागरिकता दिलाने के लिए प्रयास करते है. जो लोग पाकिस्तान से आकर यहां व्यापार करते हैं उन्हें कांग्रेस पाकिस्तानी कहती है.
गौरतलब है कि इंदौर में लगभग दस हजार से अधिक पाकिस्तानी सिंधी रहते हैं और उन सिंधियों के पास भारत की नागरिकता तो है, लेकिन कम लोगों के पास, कांग्रेस का आरोप है कि यह चुनाव पाकिस्तान सिंधी बनाम हिंदी का है और बीजेपी के प्रत्याशी ही पाकिस्तान समर्थक हैं.