इंदौर। शहर के शैक्षणिक संस्थान अपने नवाचार के लगातार प्रदेश भर में अग्रणी माने जाते हैं. इंदौर का शासकीय होलकर महाविद्यालय लगातार छात्रों की पढ़ाई के लिए नवाचार करता रहता है, इसी के चलते एक ऐसा नवाचार किया है जिसमें छात्र अब एक साथ दो अलग-अलग विधाओं में पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद जहां शासन ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के आदेश जारी किए थे, वहीं अब 10 जनवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के भी आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद होलकर महाविद्यालय में एक नई शुरुआत की गई है.
एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कक्षाओं का संचालन
होलकर महाविद्यालय नवाचार करते हुए एक ही समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कक्षाओं का संचालन शुरू किया है. होलकर महाविद्यालय में शासन के आदेशों के बाद जहां ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई, वहीं इन ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन किया जा रहा है, यह दोनों कक्षाओं का संचालन एक ही समय में हो रहा है.
ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन
होलकर महाविद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी डॉ आरसी दीक्षित का कहना है कि महाविद्यालय में जिस समय में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, उसी दौरान मोबाइल में ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन कक्षा का भी संचालन किया जा रह है, ताकि जो छात्र महाविद्यालय नहीं पहुंचे हैं वह भी वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इससे एक ही समय में प्रोफेसर अपनी दोनों ही कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे और छात्रों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा.
ये भी पढ़े-ऑनलाइन क्लासेस में रुचि दिखा रहे कॉलेज स्टूडेंट, करीब 2 हजार छात्र ले रहे शिक्षा
पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं एक साथ
होलकर महाविद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी डॉक्टर आरसी दीक्षित के अनुसार संभवत है यह पहली बार है जब किसी महाविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन एक साथ किया जा रहा है. कोरोना से जहां छात्र महाविद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं उन्हें अध्यापन कार्य में सुविधा मिल सके, इसलिए महाविद्यालय द्वारा यह नवाचार किया गया है. ताकि छात्रों को अध्यापन कार्य में सुविधाएं हो सके.
ऑफलाइन कक्षाओं में छात्रों की संख्या कम
10 जनवरी से जहां शासन के आदेशों के बाद महाविद्यालयों में सामान्य कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया है. वहीं वर्तमान में कक्षाओं में छात्रों की संख्या में कमी देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के भय से अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए कक्षाओं में नहीं भेज रहे हैं, हालांकि आने वाले दिनों में हालात सामान्य होने के बात छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
पढ़ाने में हो रही है सुविधा
डॉक्टर से दीक्षित का कहना है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन कक्षाओं को एक साथ पढ़ाने में प्रोफेसरों को सुविधाएं हो रही है. वहीं जो छात्र कक्षा में नहीं पहुंच सकते हैं वह वीडियो ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, जिससे छात्रों प्रोफ़ेसर दोनों को ही सुविधाएं हो रही है. वहीं प्रोफेसर को भी अलग-अलग कक्षाओं का संचालन नहीं करना पड़ रहा है.