इंदौर। जिले और उसके आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरने की आंशका भी गहराने लगी है. जिसकों लेकर इंदौर कलेक्टर ने अलर्ट जारी किया है.
लगातार बारिश से हो रहे जल जमाव को रोकने के लिए इंदौर कलेक्टर ने नगर निगम और अन्य विभागों को अलर्ट जारी किया है. शहर में बारिश के कारण होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए सभी विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल जिले और कई इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनता और स्थानीय प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है. शहर में जलभराव को लेकर निगम आयुक्त ने नगर निगम कर्मचारियों को मैदान में उतारा है. कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर की स्थिति पर मॉनिटरिंग की जा रही है. कलेक्टर के निर्देशानुसार तैयारी पूरी करने के लिए सभी विभागों के कर्मचारी काम पर लगे हुए है.