ETV Bharat / state

पूर्व की कमलनाथ सरकार पर 'डबल अटैक', 'शिव' और 'कैलाश' जमकर बरसे - Shivraj statement on kamal nath government

इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अभय प्रशाल पर आयोजित कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत में शिरकत की. जिसमें उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Kailash Vijayvargiya and CM Shivraj Singh Chauhan
कैलाश विजयवर्गीय और सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:22 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. शहर के अभय प्रशाल पर आयोजित कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे कैलाश और शिवराज

मुख्यमंत्री ने पूर्व की कमलनाथ सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना को लेकर जो कदम फरवरी में उठा लेने चाहिए थे, उसे सरकार ने नहीं उठाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट्स लगातार आने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. सीएम शिवराज ने पहले प्रदेश में केवल 60 जांचें प्रतिदिन की जाने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि उसे अब लगातार बढ़ाया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ की कोरोना वायरस से लड़ने की कोई तैयारी नहीं थी. उनका आइफा अवार्ड कराने पर ज्यादा ध्यान था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक पहले प्रदेश में सिर्फ सात लैब में टेस्ट हुआ करते थे और आज प्रदेश की 20 लैब में कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं.

इंदौर की जनता की मुख्यमंत्री ने की तारीफ

शहर की जनता की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर के लोगों ने सभी प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने के साथ ही जूते चप्पल और कपड़ों की भी मदद की. यहां के लोगों ने अद्भुत काम किया है. आपदा में किसी की मदद कैसे की जाए, यहां के लोगों से सीखना चाहिए. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर निश्चित रूप से जीतेगा और जीत का एक नया इतिहास भी रखेगा. जितने मरीज सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं.

हालांकि सरकार के खजाने पर शिवराज सिंह चौहान ने माना कि खजाने में पैसे नहीं है. लेकिन मामा बहाने नहीं बनाएगा. इलाज की जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं वे की जाएंगी. आगे भी उसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे दुनिया के अद्भुत नेता हैं. इसके अलावा इतने समय बाद इंदौर आने के लिए उन्होंने खेद प्रकट किया.

कैलाश विजयवर्गीय ने भी कमलनाथ पर निशाना

कार्यक्रम के दौरान ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के उठाए गए कदमों को सहारा. मंच पर कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज को दूर से प्रणाम कर कहा कि ये कोरोना प्रणाम है. साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोरोना वायरस की चिंता नहीं थी. सीएम शिवराज कुछ दिनों पहले अगर चौथी बार शपथ ले लेते तो प्रदेश की स्थिति कोरोना काल में बेहतर होती. इस दौरान मंच पर बैठे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की तरफ इशारा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि पहले लगता था कि तुलसी सिलावट गलत पार्टी में चले गए. लेकिन अब वे सही पार्टी में हैं.

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. शहर के अभय प्रशाल पर आयोजित कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे कैलाश और शिवराज

मुख्यमंत्री ने पूर्व की कमलनाथ सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना को लेकर जो कदम फरवरी में उठा लेने चाहिए थे, उसे सरकार ने नहीं उठाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट्स लगातार आने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. सीएम शिवराज ने पहले प्रदेश में केवल 60 जांचें प्रतिदिन की जाने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि उसे अब लगातार बढ़ाया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ की कोरोना वायरस से लड़ने की कोई तैयारी नहीं थी. उनका आइफा अवार्ड कराने पर ज्यादा ध्यान था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक पहले प्रदेश में सिर्फ सात लैब में टेस्ट हुआ करते थे और आज प्रदेश की 20 लैब में कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं.

इंदौर की जनता की मुख्यमंत्री ने की तारीफ

शहर की जनता की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर के लोगों ने सभी प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने के साथ ही जूते चप्पल और कपड़ों की भी मदद की. यहां के लोगों ने अद्भुत काम किया है. आपदा में किसी की मदद कैसे की जाए, यहां के लोगों से सीखना चाहिए. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर निश्चित रूप से जीतेगा और जीत का एक नया इतिहास भी रखेगा. जितने मरीज सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं.

हालांकि सरकार के खजाने पर शिवराज सिंह चौहान ने माना कि खजाने में पैसे नहीं है. लेकिन मामा बहाने नहीं बनाएगा. इलाज की जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं वे की जाएंगी. आगे भी उसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे दुनिया के अद्भुत नेता हैं. इसके अलावा इतने समय बाद इंदौर आने के लिए उन्होंने खेद प्रकट किया.

कैलाश विजयवर्गीय ने भी कमलनाथ पर निशाना

कार्यक्रम के दौरान ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के उठाए गए कदमों को सहारा. मंच पर कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज को दूर से प्रणाम कर कहा कि ये कोरोना प्रणाम है. साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोरोना वायरस की चिंता नहीं थी. सीएम शिवराज कुछ दिनों पहले अगर चौथी बार शपथ ले लेते तो प्रदेश की स्थिति कोरोना काल में बेहतर होती. इस दौरान मंच पर बैठे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की तरफ इशारा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि पहले लगता था कि तुलसी सिलावट गलत पार्टी में चले गए. लेकिन अब वे सही पार्टी में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.