इंदौर। मैग्नीफिसेंट समिट के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ बेहद खुश नजर आए जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेस की .जहां उन्होंने प्रदेश में निवेश की संभावना और रोजगार के अहम मुद्दों पर बात कर आने वाले समय में एमपी में निवेश का इतिहास बनने की बात कही.
आंकड़ों पर नहीं काम पर करता हूं विश्वास
सीएम कमलनाथ ने कहा मैं आकड़ों पर विश्वास करता हूं .जमीन पर काम दिखने के बाद निवेश की गिनती की जाएगी. मेरे काम का सर्टिफिकेट प्रदेश की जनता देगी.
प्रदेश में नहीं है मंदी की मार
सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में मंदी नही है.प्रदेश का सेनटीमेंट बढ़ा है. प्रदेश ने हर मामले में तरक्की की है. फोर व्हीलर सेल,कंजूयसर प्रोडक्त सेल,ऑटो सेल में 4% की बढोत्तरी हुई है. केंद्र सरकार को इंवेसटमेंट के बारे में विचार किया है.
निवेश को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए
सीएम कमलनाथ ने कहा निवेश को लेकर राजनीति नही होनी चाहिए.जो भी निवेश को लेकर राजनीति कर रहे है वो प्रदेश का भला नही चाहते है. मैं किसी की आलोचना नही करना चाहता सबका काम करने का अपना तरीका है
70 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार
स्थानीय लोगों को किस तरह से ज्यादा से ज्यादा रोजगार निवेश के जरिए मिले.. इसको लेकर सीएम कमलनाथ का कहना था कि उन्होंने उद्योगपतियों से शर्त रखी है कि अगर आप उद्योग लगाते हैं तो 70 फ़ीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देना होगा इसके साथ ही आने वाले समय में 70 फ़ीसदी रोजगार देने को लेकर कानून भी बनाएंगे.
चुनाव के पहले शुरु कर दी थी तैयारी
सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैने समिट की तैयारी चुनाव के पहले शुरु कर दी थी. मुझे विश्वास था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरुर बनेगी. मैने मंत्री रहते हुए कई सारे विभागों में काम किया है.जिसका अनुभव काम आ रहा है.
वापस लौटेंगे लोग
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा प्रदेश में रोजगार ना होने के कारण बहुत सारे लोग प्रदेश छोड़कर आईटी सेक्टर में काम करने बेंगलोर और विदेश चले गए है.मुझे विश्वास है अब वह भी लौट आएंगे
आपने मध्यप्रदेश पर विश्वास किया हम आप पर करेंगे
कमलनाथ ने जिन निवशकों के पास पहले से जमीन है उन्हें धक्के खाने की जरुरत नही है.आप बिना किसी स्वीकृती के निवेश किजीए हम 3 साल बाद आपको परखेंगे.गड़बड़ी मिलने पर कानून अपना काम करेगा.
गलत समय हुई समिट
सीएम कमलनाथ ने कहा कि समिट गलत समय हो रही है.अक्टूबर में सभी उद्योगपतियों की बोडिंग मीटिंग होती है. फिर भी जो उद्योगपति नहीं आए उनके सीईओ आए हैं .