इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलन्द है. ऐसे में एक एक मामला सामने आया जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र में जहां बदमाश एक युवती को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब परिजनों ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे, इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज पूरे मामले की जांच शुरू की.
शिकायत के बाद जूनी इंदौर पुलिस ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर, पीड़ित व्यक्ति की बेटी से जबरदस्ती शादी करने को लेकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवती के घर पहुंचकर उसके परिजनों के साथ मारपीट कर शादी करने को लेकर धमकाया था, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी और शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
लड़की को उठाकर ले जाने की कर रहे थे कोशिश
जूनी इंदौर थाना पुलिस को क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी के उसके घर के आस पास तीन युवक चक्कर लगाकर उनको परेशान कर रहे हैं. वहीं हद तो जब हो गई जब तीनों युवक पीड़ित के घर पहुंचकर उसकी बेटी से शादी करने का दबाव बनाने लगे और उसे उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे. वहीं परिजनों ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर भाग निकले थे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों का है राजनीतिक रसूख
बता दें, जिन आरोपियों ने इस तरह की हरकत की, उन आरोपियों का राजनीतिक रसूख भी है और वे एक मंत्री से जुड़े हुए बताए जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिफ्तार कर लिया, वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है.
बता दें, इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. फिलहाल बढ़ते महिला संबंधी अपराध को पुलिस किस तरह से कम करती है यह देखने लायक रहेगा.