ETV Bharat / state

फेक PAYTM से युवती ने 17 हजार की खरीदारी, CCTV में कैद हुई वारदात

इंदौर में एक के बाद एक लगातार फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवती ने फर्जी पेटीएम कर 17 हजार रुपय की खरीददारी कर ली. फिलहाल फरार युवती की तलाश की जा रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 1:50 AM IST

इंदौर। ऑनलाइन ठगी हो या एप से किसी को ठगने की वारदातें इंदौर में थमने का नाम नहीं ले रही है. एक नया मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में अपोलो टॉवर स्थित न्यू सिलेक्शन गारमेंट में एक युवती ने फेक पेटीएम के जरीए करीब 17 हजारों रुपए की खरीदारी की और मौके से फरार हो गई. जब काफी समय तक पेटीएम के माध्यम से दुकानदार को पेमेंट नहीं पहुंचा तो उसने युवती की तलाश की. जिसके बाद दुकानदार युवती की तलाश करते हुए पार्किंग पहुंचा. इस दौरान उसने युवती ने संपर्क साधते हुए कहा कि उसका पेमेंट अभी तक नहीं पहुंचा है. जिस पर युवती ने कहा कि वह थोड़ी में खुद दुकान पर आ रही है लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती दुकान नहीं पहुंची.

शॉप में खरीददारी करती युवती

दुकानदार के मुताबिक अपोलो टॉवर में एक युवती शाम तकरीबन 5:00 बजे के आसपास कपड़ों की खरीदारी करने के लिए पहुंची. वह अपोलो टॉवर स्थित न्यू सिलेक्शन गवर्नमेंट की शॉप पर पहुंची और विभिन्न तरह के कपड़े खरीदे, तकरीबन 17000 से अधिक के युवती ने कपड़े खरीदे और फिर पेमेंट की बारी आई तो पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करने की इच्छा युवती ने जताई और अपने मोबाइल से दुकान पर मौजूद पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन किया और ब्लू राइट का निशान दिखाकर पेमेंट कर देने की बात कही.

युवती ने काफी कॉन्फिडेंस से पूरे मामले में दुकानदार को पेमेंट करने की जानकारी दी. जिससे दुकानदार भी आश्वस्त हो गया कि उसके अकाउंट में पैसा आ गया और यदि पेटीएम के माध्यम से पेमेंट कर दिया है तो थोड़ी देर बाद अकाउंट में आ जाएगा लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी पेटीएम के माध्यम से दुकानदार के अकाउंट में पेमेंट नहीं आया तो उसने युवती को आसपास तलाश शुरु की. इस दौरान युवती पार्किंग में मौजूद थी और वहां पर पहुंच गया, उसने पूरे मामले की जानकारी दी तो युवती ने कहा कि दुकान पर आकर ही पेमेंट करती हूं लेकिन इस दौरान युवती वहां से भाग गई. वहीं जब उसने पूरे मामले की तहकीकात की तो युवती ने फेक पेटीएम के माध्यम से इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुई युवती की शॉपिंग

बता दे खरीददारी करती हुई युवती सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. युवती बकायदा अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं. वहीं काला कलर का जैकेट पहने हुए हैं और काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है और इसे कॉन्फिडेंस के कारण उसने दुकान से तकरीबन 17 हजार से अधिक के कपड़े खरीद लिये है और फिर वहां से फरार हो गई. घटना सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत दुकान संचालक ने थाने पर भी की है लेकिन पुलिस ने सिर्फ संचालक से आवेदन लेकर जांच की बात कही है.

अन्य दुकान पर भी दी थी दस्तक

युवती ने इसस पहले अपोलो टावर की जिस दुकान को निशाना बनाया उसी टॉवर में कई और कपड़ों की दुकान मौजूद है. सबसे पहले उसने एक अन्य दुकान को भी निशाना बनाया था और वहां पर भी इसी तरह से तकरीबन हजारों रुपए की खरीदारी की थी और पेटीएम से पेमेंट करने की इच्छा जताई. वहीं जैसे ही उसने पेमेंट पेटीएम से किया और क्यूआर कोड स्कैन कर राइट का निशाना दिखाया, लेकिन उसके बाद जब दुकानदार के अकाउंट में पैसे नहीं आए तो उन्होंने कपड़े वहीं पर रखवा लिए व नगद पेमेंट करने को कहा इस दौरान युवती वहां से पार्किंग में जाने का कहकर निकल गई और नीचे की दुकान को निशाना बनाते हुए तकरीबन 17000 ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई.

फिलहाल फेक पेटीएम के माध्यम से युवती ने एक दुकानदार को हजारों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. बता दे आज कल विभिन्न तरह के पेमेंट एप के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना व्यापारी को करना पड़ रहा है और इसी कड़ी में युवती के द्वारा इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर युवती की तलाश की जा रही है.

इंदौर। ऑनलाइन ठगी हो या एप से किसी को ठगने की वारदातें इंदौर में थमने का नाम नहीं ले रही है. एक नया मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में अपोलो टॉवर स्थित न्यू सिलेक्शन गारमेंट में एक युवती ने फेक पेटीएम के जरीए करीब 17 हजारों रुपए की खरीदारी की और मौके से फरार हो गई. जब काफी समय तक पेटीएम के माध्यम से दुकानदार को पेमेंट नहीं पहुंचा तो उसने युवती की तलाश की. जिसके बाद दुकानदार युवती की तलाश करते हुए पार्किंग पहुंचा. इस दौरान उसने युवती ने संपर्क साधते हुए कहा कि उसका पेमेंट अभी तक नहीं पहुंचा है. जिस पर युवती ने कहा कि वह थोड़ी में खुद दुकान पर आ रही है लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती दुकान नहीं पहुंची.

शॉप में खरीददारी करती युवती

दुकानदार के मुताबिक अपोलो टॉवर में एक युवती शाम तकरीबन 5:00 बजे के आसपास कपड़ों की खरीदारी करने के लिए पहुंची. वह अपोलो टॉवर स्थित न्यू सिलेक्शन गवर्नमेंट की शॉप पर पहुंची और विभिन्न तरह के कपड़े खरीदे, तकरीबन 17000 से अधिक के युवती ने कपड़े खरीदे और फिर पेमेंट की बारी आई तो पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करने की इच्छा युवती ने जताई और अपने मोबाइल से दुकान पर मौजूद पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन किया और ब्लू राइट का निशान दिखाकर पेमेंट कर देने की बात कही.

युवती ने काफी कॉन्फिडेंस से पूरे मामले में दुकानदार को पेमेंट करने की जानकारी दी. जिससे दुकानदार भी आश्वस्त हो गया कि उसके अकाउंट में पैसा आ गया और यदि पेटीएम के माध्यम से पेमेंट कर दिया है तो थोड़ी देर बाद अकाउंट में आ जाएगा लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी पेटीएम के माध्यम से दुकानदार के अकाउंट में पेमेंट नहीं आया तो उसने युवती को आसपास तलाश शुरु की. इस दौरान युवती पार्किंग में मौजूद थी और वहां पर पहुंच गया, उसने पूरे मामले की जानकारी दी तो युवती ने कहा कि दुकान पर आकर ही पेमेंट करती हूं लेकिन इस दौरान युवती वहां से भाग गई. वहीं जब उसने पूरे मामले की तहकीकात की तो युवती ने फेक पेटीएम के माध्यम से इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुई युवती की शॉपिंग

बता दे खरीददारी करती हुई युवती सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. युवती बकायदा अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं. वहीं काला कलर का जैकेट पहने हुए हैं और काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है और इसे कॉन्फिडेंस के कारण उसने दुकान से तकरीबन 17 हजार से अधिक के कपड़े खरीद लिये है और फिर वहां से फरार हो गई. घटना सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत दुकान संचालक ने थाने पर भी की है लेकिन पुलिस ने सिर्फ संचालक से आवेदन लेकर जांच की बात कही है.

अन्य दुकान पर भी दी थी दस्तक

युवती ने इसस पहले अपोलो टावर की जिस दुकान को निशाना बनाया उसी टॉवर में कई और कपड़ों की दुकान मौजूद है. सबसे पहले उसने एक अन्य दुकान को भी निशाना बनाया था और वहां पर भी इसी तरह से तकरीबन हजारों रुपए की खरीदारी की थी और पेटीएम से पेमेंट करने की इच्छा जताई. वहीं जैसे ही उसने पेमेंट पेटीएम से किया और क्यूआर कोड स्कैन कर राइट का निशाना दिखाया, लेकिन उसके बाद जब दुकानदार के अकाउंट में पैसे नहीं आए तो उन्होंने कपड़े वहीं पर रखवा लिए व नगद पेमेंट करने को कहा इस दौरान युवती वहां से पार्किंग में जाने का कहकर निकल गई और नीचे की दुकान को निशाना बनाते हुए तकरीबन 17000 ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई.

फिलहाल फेक पेटीएम के माध्यम से युवती ने एक दुकानदार को हजारों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. बता दे आज कल विभिन्न तरह के पेमेंट एप के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना व्यापारी को करना पड़ रहा है और इसी कड़ी में युवती के द्वारा इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर युवती की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.