ETV Bharat / state

मौत मांगने पर PMO ने सुनी चायवाले की फरियाद, बिना लोन लिए बैंकों ने भेजा था लाखों की वसूली का नोटिस - धानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया

इंदौर में फ्रॉड गैंग की जालसाजी का शिकार हुए इंदौर के चाय विक्रेता की फरियाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुन ही ली.

चाय वाले की सुनी पीएम ने फरियाद
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 11:31 PM IST

इंदौर। फ्रॉड गैंग की जालसाजी का शिकार हुए इंदौर के चाय विक्रेता की फरियाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुन ही ली. प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही पोर्टल पर कार्रवाई का अपडेट देने को कहा गया है.


इंदौर के खातीवाला टैंक में चाय की दुकान लगाने वाले कैलाश बड़ोनिया से जालसाजी कर कुछ लोगों ने उसके नाम पर बैंक से 10 लाख रुपए का लोन निकाल लिया. बैंक से इस संबंध में नोटिस मिलने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला. न्याय की आस में पीड़ित पिछले 11 महीने से पुलिस के चक्कर लगा रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उसने इच्छामृत्यु की मांग की थी.

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से की इच्छामृत्यु की मांग
कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए इच्छामृत्यु की मांग की थी. जिस पर पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए एमपी के मुख्य सचिव एसआर मोहंती को कार्रवाई के आदेश दिए है. कैलाश बड़ोनिया का कहना है कि खातीवाला टैंक के महाकाल चौराहे पर उनकी चाय की गुमटी है. वहां पर आरोपी गुरुवीर सिंह, उसके बिल्डर बेटे गुरुदीप सिंह चावला और रणवीर सिंह चावला चाय पीने आते थे.

कैलाश से फर्जी दस्तावेजों पर कराए हस्ताक्षर
गुरुवीर सिंह ने कैलाश को बताया था कि उसके दोनों बेटों का बैंक मैनेजर से अच्छे संबंध हैं. अगर लोन की जरूरत हो तो बताना. पीड़ित कैलाश ने करीब ढाई साल पहले गुरुवीर सिंह को बीस हजार रुपए का लोन दिलाने को कहा था. कुछ दिनों बाद गुरुवीर सिंह कैलाश को छावनी स्थित आंध्रा बैंक ले गया. जहां बैंक में गुरुवीर सिंह के बेटे गुरुदीप और रणवीर पहले से मौजूद थे. वो कैलाश को मैनेजर के पास ले गए और वहां पर उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद कहा कि लोन पास होने पर सूचना दे दी जाएगी.


हस्ताक्षर के कुछ दिन बाद मिला बैंक का नोटिस
कैलाश ने बताया कि रणवीर सिंह उसे फिर विजया बैंक ले गया और वहां भी कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. दो साल बाद उसे आंध्रा बैंक का नोटिस मिला. जिससे पता चला कि उसके नाम पर 10 लाख रुपए का सीसी क्रेडिट लोन है, जबकि कुछ दिनों बाद उसे सपना संगीता टाकीज के पास विजया बैंक से भी एक नोटिस मिला, जिसमें उसका नाम चार पहिया वाहन के फाइनेंस में गारंटर के रूप में बताया गया था.

दोनों ही मामले की शिकायत कैलाश ने पुलिस से की थी, लेकिन 11 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लिहाजा परेशान होकर कैलाश ने इच्छामृत्यु की मांग की. जिसके बाद पीएमओ ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

इंदौर। फ्रॉड गैंग की जालसाजी का शिकार हुए इंदौर के चाय विक्रेता की फरियाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुन ही ली. प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही पोर्टल पर कार्रवाई का अपडेट देने को कहा गया है.


इंदौर के खातीवाला टैंक में चाय की दुकान लगाने वाले कैलाश बड़ोनिया से जालसाजी कर कुछ लोगों ने उसके नाम पर बैंक से 10 लाख रुपए का लोन निकाल लिया. बैंक से इस संबंध में नोटिस मिलने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला. न्याय की आस में पीड़ित पिछले 11 महीने से पुलिस के चक्कर लगा रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उसने इच्छामृत्यु की मांग की थी.

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से की इच्छामृत्यु की मांग
कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए इच्छामृत्यु की मांग की थी. जिस पर पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए एमपी के मुख्य सचिव एसआर मोहंती को कार्रवाई के आदेश दिए है. कैलाश बड़ोनिया का कहना है कि खातीवाला टैंक के महाकाल चौराहे पर उनकी चाय की गुमटी है. वहां पर आरोपी गुरुवीर सिंह, उसके बिल्डर बेटे गुरुदीप सिंह चावला और रणवीर सिंह चावला चाय पीने आते थे.

कैलाश से फर्जी दस्तावेजों पर कराए हस्ताक्षर
गुरुवीर सिंह ने कैलाश को बताया था कि उसके दोनों बेटों का बैंक मैनेजर से अच्छे संबंध हैं. अगर लोन की जरूरत हो तो बताना. पीड़ित कैलाश ने करीब ढाई साल पहले गुरुवीर सिंह को बीस हजार रुपए का लोन दिलाने को कहा था. कुछ दिनों बाद गुरुवीर सिंह कैलाश को छावनी स्थित आंध्रा बैंक ले गया. जहां बैंक में गुरुवीर सिंह के बेटे गुरुदीप और रणवीर पहले से मौजूद थे. वो कैलाश को मैनेजर के पास ले गए और वहां पर उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद कहा कि लोन पास होने पर सूचना दे दी जाएगी.


हस्ताक्षर के कुछ दिन बाद मिला बैंक का नोटिस
कैलाश ने बताया कि रणवीर सिंह उसे फिर विजया बैंक ले गया और वहां भी कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. दो साल बाद उसे आंध्रा बैंक का नोटिस मिला. जिससे पता चला कि उसके नाम पर 10 लाख रुपए का सीसी क्रेडिट लोन है, जबकि कुछ दिनों बाद उसे सपना संगीता टाकीज के पास विजया बैंक से भी एक नोटिस मिला, जिसमें उसका नाम चार पहिया वाहन के फाइनेंस में गारंटर के रूप में बताया गया था.

दोनों ही मामले की शिकायत कैलाश ने पुलिस से की थी, लेकिन 11 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लिहाजा परेशान होकर कैलाश ने इच्छामृत्यु की मांग की. जिसके बाद पीएमओ ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

Intro:चाय वाले ने सुनी चाय वाले की फरियाद

इंदौर, बैंक लोन में जालसाजी का शिकार हुए इंदौर के चाय वाले की फरियाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुन ली है Body:दरअसल इंदौर के खातीवाला टैंक मैं चाय की दुकान लगाने वाले कैलाश बड़ोनिया से जालसाजी कर कुछ लोगों ने उसके नाम से बैंक से 10 लाख रुपए का लोन ले लिया। बैंक से इस संबंध में नोटिस मिलने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला। न्याय की आस में पीड़ित पिछले 11 माह से पुलिस के चक्कर लगा रहा था लेकिन कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर पीड़ित ने इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जिसमे इच्छा मृत्यु की मांग की गई जिस पर पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए एमपी के मुख्य सचिव एसआर मोहंती को कार्रवाई करने के आदेश दिए है,इच्छामृत्यु की मांग करने वाले कैलाश बड़ोनिया ने बताया कि खातीवाला टैंक के महाकाल चौराहा पर उनकी चाय की गुमटी है वहां पर आरोपी गुरुवीर सिंह, उसके बिल्डर बेटे गुरुदीप सिंह चावला और रणवीर सिंह चावला चाय पीने आते थे गुरुवीर सिंह ने कैलाश को बताया था की उसके दोनों बेटों की बैंक मैनेजर से अच्छी बात है, यदि लोन की जरूरत हो तो बताना पीड़ित कैलाश ने लगभग ढाई साल पहले गुरुवीर सिंह को बीस हजार रुपए का लोन बैंक से दिलाने को कहा कुछ दिनों बाद गुरुवीर सिंह कैलाश को छावनी के आंध्रा बैंक ले गया। बैंक में गुरुवीर सिंह के बेटे गुरुदीप और रणवीर पहले से मौजूद थे।वो कैलाश को मैनेजर के पास ले गए और वहां पर उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और कहा कि जब तुम्हारा लोन हो जाएगा तो सूचना दे देंगे कैलाश ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिनों बाद रणवीर सिंह उसकी चाय की गुमटी पर आया और उसे सपना संगीता टाकीज़ के पास विजया बैंक ले गया। वहां भी कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और कहा की तुम्हारा लोन हो जाएगा तो बता देंगे लगभग एक माह बाद जब कैलाश ने गुरुवीर से पूछा कि मेरे लोन का क्या हुआ तो गुरुवीर ने उसे लोन नहीं होने की बात कही।
Conclusion:पीड़ित कैलाश के अनुसार दो साल बाद उसे आंध्रा बैंक का नोटिस मिला जिससे पता चला कि उसके नाम पर 10 लाख रुपए का सीसी क्रेडिट लोन है। वहीं कुछ दिनों के बाद उसे सपना संगीता टाकीज के पास विजया बैंक से भी एक नोटिस मिला जिसमे उसका नाम चार पहिया वाहन के फायनेंस में ग्यारंटर के रूप में बताया गया दोनों ही मामले की शिकायत कैलाश ने पुलिस को की। कैलाश के अनुसार पुलिस ने मामले में जल्द कार्रवाई किए जाने की बात कही थी लेकिन 11 माह बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। परेशान होकर उसने कैलाश इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है साथ ही पोर्टल पर कार्यवाही की जानकारी डालने को कहा गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.