इंदौर। कोरोना संक्रमण को लेकर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एमजी रोड थाने पर पदस्थ जवाहर जादौन ने यमराज का वेश धारण किया है. दिन हो या रात, जवाहर जादौन अपने वाहन पर सवार होकर यमराज की वेशभूषा में आम जनता से कोरोना के भयावह रूप के बारे में बताते हैं और लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते दिखाई दिए थे.
प्लाजमा डोनेशन के लिए कर रहे प्रेरित
लोगों को जागरुक करते करते एक समय जवाहर जादौन खुद कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि प्रबल इच्छा शक्ति और सकारात्मक सोच के साथ उन्होंने कोरोना संक्रमण को मात दी और एक बार फिर अपनी ड्यूटी पर आकर लोगों को जागरूक करने का काम किया. एमजी रोड थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी जवाहर जादौन अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वो देशभक्ति के साथ-साथ अब वह मानव सेवा का धर्म भी निभा रहे हैं. अब तक उन्होंने चार बार प्लाज्मा डोनेट किया है जिससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी है. पुलिसकर्मी जवाहर जादौन का कहना है कि मन में सकारात्मक सोच इंसान को शक्ति प्रदान करती है, जिससे वह कठिन से कठिन समय में भी जीत हासिल करता है.
फुटपाथ व्यापारियों पर कोरोना की मार, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
4 बार डोनेट कर चुके हैं प्लाजमा
बता दें कि पुलिसकर्मी जवाहर जादौन ने लगातार लोगों को अलग-अलग तरह से कोरोना के प्रति जागरुक करते रहे हैं. इस बार फिर वो अपनी अनूठी समाज सेवा को लेकर सुर्खियों में हैं. जवाहर जादौन इस बार लोगों को वैक्सीनेशन करवाने और प्लाज्मा डोनेट करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बता दें कि जवाहर खुद भी 4 बार प्लाजमा डोनेट कर कोरोना संक्रमित की जान बचा चुके हैं. उनके इस काम की सराहना सिर्फ शहर के नागरिक ही नहीं बल्कि वरिष्ठ अधिकारी भी कर रहे हैं.