इंदौर। कीमती जमीन की धोखाधड़ी करने के मामले में इंदौर एसटीएफ ने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें एसटीएफ ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया था. आज जेल में ही सुरेश यादव की मौत हो गई. सुरेश यादव के परिजनों ने एसटीएफ के अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
सुरेश यादव के परिजनों का आरोप है कि फर्जी तरीके से उनकी गिरफ्तारी की गई थी क्योंकि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है, उस जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज सुरेश यादव के पास मौजूद थे, लेकिन एसटीएफ के अधिकारी अमित दीक्षित और त्रिपाठी लगातार उनसे बीस लाख रूपए की डिमांड कर रहे थे. राशि नहीं देने पर उन पर फर्जी तरीके से कार्रवाई कर उन्हें जेल पहुंचा दिया था.
परिजनों का ये भी कहना है कि जब सुरेश यादव को मेडिकल के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया था, तब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सहाल दी गई थी क्योंकि उन्हें शुगर के अलावा ब्लड प्रेशर भी था, लेकिन एसटीएफ ने अस्पताल प्रबंधन की एक न सुनी और सुरेश यादव को जेल भेज दिया.
परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही करने के चलते ही सुरेश यादव की मौत हुई है. फिलहाल एमजी रोड पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.