इंदौर। अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती पर कई आयोजन किये जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन की वजह से सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने सभी से अपील की है कि, घर पर ही रहकर भगवान परशुराम की आराधना करें. इंदौर के विद्याधाम स्थित परशुराम मंदिर और बाणगंगा स्थित परशुराम वाटिका पर कार्यक्रम होते हैं, वहां भी सिर्फ औपचारिक कार्यक्रम होंगे. दोनों जगहों पर पंडितों द्वारा हवन पूजन होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा.
इसके अलावा परशुराम जयंती पर निकलने वाली संस्कार यात्रा को ब्राह्मण समाज ने निरस्त कर दिया. साथ ही जो फंड इन कार्यक्रम में खर्च किया जाता था, वह जरूरतमंद लोगों पर खर्च किया जाएगा. कई परिवार लॉकडाउन और कोरोना महामारी से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, इसलिए इन पैसों से उनकी मदद की जाएगी.
इंदौर में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों द्वारा अलग-अलग तरह से परशुराम जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती रही है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है.