इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में दो दिन पहले युवती के लाश मिलने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस में इस मामले में मृतका के प्रेमी नरेश सोनी को गिरफ्तार किया है. मृतका की शिनाख्त खरगोन की रहने वाली युवती के रूप में हुई है, वहीं आरोपी ग्वालियर का रहने वाला बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये है पूरा मामला
मृतका इंदौर में रहकर टिफिन सेंटर पर काम करती थी, जहां खाना-खाने के लिए आरोपी नरेश सोनी आया करता था, यहीं उनकी दोस्ती हो गई, फिर प्रेम हुआ और बात शादी की रजामंदी तक पहुंच गई, लेकिन नरेश सोनी इसके लिए राजी नहीं था, जिस कारण दोनो में विवाद होता रहता था. दबाव बनाने के लिए युवती अपना सामान लेकर नरेंद्र के घर पहुंच गई, वहां युवक उसे घुमाने के नाम पर सुनसान जगह पर ले गया और मौका मिलते ही घारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी नरेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने अपना जुर्म कुबुल लिया है और बताया कि युवती शादी के लिए दबाव बनाने लगी थी, इस कारण उसने हत्या कर दी. आरोपी ग्वालियर का रहन वाला है और इंदौर में ऑटो सर्विस सेंटर में काम करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.