इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिवस मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में आज बीजेपी कार्यकर्ता विशेष आयोजन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यज्ञ-हवन कर लंबी आयु के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- उमर खालिद के समर्थन में दिग्विजय, कहा- गांधीवादी हिंसक नहीं हो सकते
बता दें, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले ही 70देशों के लोगों ने अपनी-अपनी संस्कृति और भाषाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. इन 70 देशों की शुभकामनाओं को बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए दिखाया.
PM के जन्मदिन पर CM शिवराज देंगे प्रदेश को सौगात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में 'गरीब कल्याण सप्ताह' मनाया जा रहा है.
- सीएम आंगनबाड़ियों में चार लाख से ज्यादा कुपोषित बच्चों को दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
- प्रदेश को कुपोषण के कलंक से मुक्त कराने के लिए पौष्टिक और सुगंधित दूध वितरण कार्यक्रम आज से शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.
- एक लाख 10 हजार से ज्यादा लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बच्चियों के खातों में छात्रवृत्ति राशि जमा की जाएगी.
- 601आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण भी किया जाएगा.