इंदौर। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के बजट का बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा इंदौर के राजवाड़ा पर विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
15 साल बाद सूबे की सत्ता में काबिज कांग्रेस की सरकार ने अपना बजट पेश किया. कमलनाथ सरकार के बजट को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. इंदौर में बीजेपी की युवा मोर्चा इकाई ने बजट को जनता के साथ छलावा बताते हुए कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारे लिखे बैनरवाले कपड़े पहनकर राजवाड़ा पहुंचे और वहां पर विरोध प्रदर्शन किया. बैनर में राज्य सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए थे.
युवा मोर्चा के मनस्वी पाटीदार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जो वादे अपने घोषणापत्र में किए थे उन पर भी बजट में अमल नहीं किया गया है. कृषि बेरोजगारी समेत सभी मुद्दों पर कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है.