ETV Bharat / state

सांवेर विधानसभा उपचुनाव: डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, नाराज जगमोहन वर्मा को मनाने की चल रही कवायद

सांवेर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए बीजेपी नाराज नेताओं और पदाधिकारियों को मनान में जुटी हुई है.

BJP leaders meet Jagmohan Verma
बीजेपी नेताओं ने जगमोहन वर्मा से की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:10 PM IST

इंदौर। सांवेर उपचुनाव के पहले बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इसके लिए नाराज चल रहे बड़े पदाधिकारियों को मनाने की कवायद पार्टी ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले बीजेपी से इस्तीफा देने वाले जगमोहन वर्मा को मनाने के लिए इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष अध्यक्ष, गौरव रणदिवे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय उनके घर पहुंचे. जगमोहन वर्मा को लेकर ये बात भी कही जा रही थी कि, वे शिवसेना से सांवेर विधानसभा उपचुनाव लड़ सकते हैं.

जगमोहन वर्मा ने कहा है कि, वे शिवसेना नेताओं के संपर्क में हैं. अगर हम्मालों के हितों का ध्यान नहीं रखा जाता है, तो वे सांवेर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा कि, अगर कांग्रेस ने उन्हें टिकट ऑफर भी करती तो भी वे कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ते. इसके अलावा बीजेपी नेताओं से बातचीत पर जगमोहन ने कहा कि, अगर मांगें स्वीकार कर ली जातीं हैं, तो इस्तीफा वापस ले लेंगे.

वहीं बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि, जगमोहन सीनियर नेता हैं. वे पार्टी के हित में फैसला लेंगे. जगमोहन वर्मा ने इंदौर में हम्माल संघ और व्यापारियों के बीच चल रही रस्साकशी में हम्माल संघ की बात ना सुने जाने को लेकर इस्तीफा दिया गया था. इंदौर में इंडस्ट्रियल ऑफ एसोसिएशन और हम्माल संघ के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है. उपचुनाव के ठीक पहले इस तरह के विवाद से सांवेर उपचुनाव में बीजेपी को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

इंदौर। सांवेर उपचुनाव के पहले बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इसके लिए नाराज चल रहे बड़े पदाधिकारियों को मनाने की कवायद पार्टी ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले बीजेपी से इस्तीफा देने वाले जगमोहन वर्मा को मनाने के लिए इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष अध्यक्ष, गौरव रणदिवे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय उनके घर पहुंचे. जगमोहन वर्मा को लेकर ये बात भी कही जा रही थी कि, वे शिवसेना से सांवेर विधानसभा उपचुनाव लड़ सकते हैं.

जगमोहन वर्मा ने कहा है कि, वे शिवसेना नेताओं के संपर्क में हैं. अगर हम्मालों के हितों का ध्यान नहीं रखा जाता है, तो वे सांवेर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा कि, अगर कांग्रेस ने उन्हें टिकट ऑफर भी करती तो भी वे कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ते. इसके अलावा बीजेपी नेताओं से बातचीत पर जगमोहन ने कहा कि, अगर मांगें स्वीकार कर ली जातीं हैं, तो इस्तीफा वापस ले लेंगे.

वहीं बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि, जगमोहन सीनियर नेता हैं. वे पार्टी के हित में फैसला लेंगे. जगमोहन वर्मा ने इंदौर में हम्माल संघ और व्यापारियों के बीच चल रही रस्साकशी में हम्माल संघ की बात ना सुने जाने को लेकर इस्तीफा दिया गया था. इंदौर में इंडस्ट्रियल ऑफ एसोसिएशन और हम्माल संघ के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है. उपचुनाव के ठीक पहले इस तरह के विवाद से सांवेर उपचुनाव में बीजेपी को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.