इंदौर। शहर में वैक्सीनेशन सेंटर पर बीजेपी नेत्री को अपना जन्मदिन मनाना भारी पड़ा है. कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर बीजेपी की महिला नेता ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. मामले की जानकारी इंदौर कलेक्टर को मिलने का बाद अब मामले में कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
- बीजेपी नेत्री ने मांगी मांफी
बीजेपी नेत्री इंदौर के वार्ड क्रमांक 18 की अध्यक्ष है और इनका नाम माधुरी जायसवाल है. वैक्सीनेशन सेंटर पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद जायसवाल ने इस पर माफी मांगी है और कहा है कि कार्यकताओं के उत्साह के कारण यह आयोजन आयोजित किया गया है. इस मामले पर सफाई देते हुए बीजेपी के वार्ड कार्यकर्ता दीपा गोड ने कहा कि वहां पर इस तरह का कोई भी जन्मदिन नहीं मनाया गया था. हालांकि वह वीडियो में खुद भी उस बर्थडे पार्टी में शामिल दिखाई दे रही हैं.
JUDA strike: विरोध का नया तरीका, डॉक्टरों ने लौटाया कोरोना वॉरियर का सम्मान
- कार्रवाई की तैयारी
इस वीडियो को लेकर जिला वैक्सीनेशन प्रभारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि एक ओर जहां शासन-प्रशासन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहा है. वहीं, इस तरह के वीडियो आना निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.