ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने के साथ ग्वालियर चम्बल अंचल में किसी न किसी बहाने सियासी दौरे जारी हैं, इसी के तहत शुक्रवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सम्राट मिहिर भोज के प्रतिमा स्थल को मुक्त करने की बात कही, हालांकि इससे पहले चंद्रशेखर रावण ने अपने बयान में कहा था कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगा हुआ टीन शेड नहीं हटाया गया तो हम खुद उसे हटा देंगे, लेकिन अब उनके स्वर अलग नजर आए. इसके अलावा आर्मी चीफ ने गुर्जर युवक की मौत मामले में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
प्रशासन ने समय दिया: गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगा हुआ टीन शेड हटाने को लेकर चंद्रशेखर रावण का कहना उनका कहना था कि "हमारे कार्यकर्ता मिहिर भोज की प्रतिमा स्थल पर गए थे और उन्होंने टीन शेड हटाने का प्रयास किया था और अपनी गिरफ्तारी भी दी थी, लेकिन अब हमें प्रशासन ने समय दिया है."
एमपी में अपनी दम पर चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी: ग्वालियर चंबल अंचल में अपने दौरे को लेकर रावण ने साफ तौर पर कहा कि "आजाद समाज पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, सहयोगी दलों के संबंध में पार्टी क्या निर्णय लेती है ये हमारी आगे की रणनीति तय होगी. लेकिन यह बात बिल्कुल सही है कि अबकी बार मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आजाद पार्टी पूरी तरह तैयार है और सबसे अधिक इस पार्टी में एसटीएससी वर्ग को मौका दिया जाएगा."
गुर्जर युवक की मौत मामले में अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन: कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में आर्मी भर्ती में आकाश गुर्जर नामक युवक की मौत के बाद गुर्जर समाज और ओबीसी महासभा के प्रदर्शन में चंद्रशेखर रावण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले में कोई भी कार्रवाई ना होने के बाद अब आजाद ने प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की बात कही है.