इंदौर। बीते दिनों देश भर में भारतीय रेलवे द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम विभाग ने जारी कर दिया है. रेलवे के आंकड़ों के अनुसार जयपुर देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन है. जबकि इंदौर रेलवे स्टेशन 133वें पायदान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर रेलवे स्टेशन 33 वें स्थान पर था.
पिछले तीन सालों से इंदौर देश में सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में अव्वल बना हुआ है, जबकि रेलवे स्टेशन पिछड़कर 133वें स्थान पर पहुंच गया है. स्टेशन का सौन्दर्यीकरण और स्वच्छता के लिए प्रबंधन ने लाखों रुपए खर्च किए. इसके बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम आने पर अधिकारियों को निराशा हाथ लगी. हांलाकि, स्टेशन ग्रीन रेटिंग में 29वें स्थान पर है.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रेलवे स्टेशन का 133वें पायदान पर पहुंचना यात्रियों के फीडबैक पर निर्भर करता है. प्रबंधन स्टेशन पर साफ-सफाई बनाये रखने का लगातार प्रयास कर रहा है. इंदौर स्टेशन पर साफ सफाई और सौंदर्यीकरण की बात की जाए तो स्टेशन पर पहले की अपेक्षा व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है.