इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब हाई रिस्क सिटी में घोषित हो चुकी है. इंदौर में लगातार एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. बीते तीन दिनों की बात करें तो शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है. हाल ही में आई रिपोर्ट में पांच नए सैंपल पॉजीटिव आए हैं. वहीं कई संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर सोमवार से शहर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया जाएगा. जिससे अब तक जितने भी किराना राशन की दुकान खुलती थीं वो भी बंद रहेंगी.
वहीं शहर में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए इंदौर कलेक्टर और DIG को भी बदल दिया गया है. जिला कलेक्टर की जगह पूर्व निगमायुक्त मनीष सिंह को कलेक्टर बनाया गया है. वहीं DIG रुचिवर्धन मिश्र को भी इंदौर से हटाकर उनकी जगह हरि नारायणचारी मिश्र को DIG बनाया गया है.