ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने घटना से पहले किया गिरफ्तार - indore police

शहर में दिन ब दिन अपहरण (kidnapping) और हत्या के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अपहरण की योजना का ताजा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां आरोपी 1 करोड़ की फिरोती (ransom) के लिए एक परिवार के 10 वर्षीय नाबालिग का अपहरण करने वाले थे. हालांकि, पुलिस की तत्परता के चलते घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है.

Hira Nagar Police
हीरा नगर पुलिस
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 11:49 AM IST

इंदौर। हीरा नगर पुलिस (Hira Nagar Police) के हाथ एक ऐसा आरोपी लगा है, जो इलाके में ही रहने वाले एक 10 वर्षीय बच्चे (minor) का अपहरण (kidnapping) कर उसके माता पिता से एक करोड़ की फिरौती (ransom) मांगने वाला था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस (Police) की सतर्कता से अपहरण करने के पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को दी जनाकारी
दरअसल, पूरी घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भानगढ़ निवासी राजवर्धन सिंह (बदला हुआ नाम) के नाबालिग पुत्र (10) का अपहरण होने वाला है. साथ ही बताया गया कि 1 करोड़ की फिरौती वसूलने की साजिश रचने और फिरौती नहीं मिलने पर उसके पुत्र को गंभीर क्षति पहुंचाने का प्रयास करने की योजना बनाई जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी हीरा नगर अभय नेमा द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों को गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया गया. टीम ने संदेही नरेन्द्र सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो, उसने अपहरण करने की योजना बनाना कबूल किया और बताया कि उसने 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर, उसके परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी.

Terror Tax नहीं दिया तो व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्कॉर्पियो के टायर पंचर हुए तो रिम पर ही भगाकर थाने ले गया गाड़ी, बाल बाल बची जान

आरोपियों से जारी है पूछताछ
आरोपी के कब्जे से घटना करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले धारदार छुरा, लाल मिर्च पाउडर और बाइक पुलिस ने जब्त की हैं। पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई, यदि आरोपी द्वारा अपहरण की घटना कर दी गई होती तो गंभीर परिणाम हो सकते थे. फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बच्चे के अपहरण के संबंध में आरोपी द्वारा योजना बनाई जा रही थी. जैसे ही मामले की सूचना मिली तो, पुलिस और परिजनों ने मिलकर आरोपी को बीच में ही पकड़ लिया है, और कार्रवाई की जा रही है. बीते 6 महीने से आरोपी बेरोजगार था, उसने पैसे कमाने के लिए ये योजना बनाई. आरोपी पर कई आपराधिक मामलों में 5 केश पहले ही दर्ज हैं.

-भय नेमा,थाना प्रभारी

इंदौर। हीरा नगर पुलिस (Hira Nagar Police) के हाथ एक ऐसा आरोपी लगा है, जो इलाके में ही रहने वाले एक 10 वर्षीय बच्चे (minor) का अपहरण (kidnapping) कर उसके माता पिता से एक करोड़ की फिरौती (ransom) मांगने वाला था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस (Police) की सतर्कता से अपहरण करने के पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को दी जनाकारी
दरअसल, पूरी घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भानगढ़ निवासी राजवर्धन सिंह (बदला हुआ नाम) के नाबालिग पुत्र (10) का अपहरण होने वाला है. साथ ही बताया गया कि 1 करोड़ की फिरौती वसूलने की साजिश रचने और फिरौती नहीं मिलने पर उसके पुत्र को गंभीर क्षति पहुंचाने का प्रयास करने की योजना बनाई जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी हीरा नगर अभय नेमा द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों को गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया गया. टीम ने संदेही नरेन्द्र सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो, उसने अपहरण करने की योजना बनाना कबूल किया और बताया कि उसने 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर, उसके परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी.

Terror Tax नहीं दिया तो व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्कॉर्पियो के टायर पंचर हुए तो रिम पर ही भगाकर थाने ले गया गाड़ी, बाल बाल बची जान

आरोपियों से जारी है पूछताछ
आरोपी के कब्जे से घटना करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले धारदार छुरा, लाल मिर्च पाउडर और बाइक पुलिस ने जब्त की हैं। पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई, यदि आरोपी द्वारा अपहरण की घटना कर दी गई होती तो गंभीर परिणाम हो सकते थे. फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बच्चे के अपहरण के संबंध में आरोपी द्वारा योजना बनाई जा रही थी. जैसे ही मामले की सूचना मिली तो, पुलिस और परिजनों ने मिलकर आरोपी को बीच में ही पकड़ लिया है, और कार्रवाई की जा रही है. बीते 6 महीने से आरोपी बेरोजगार था, उसने पैसे कमाने के लिए ये योजना बनाई. आरोपी पर कई आपराधिक मामलों में 5 केश पहले ही दर्ज हैं.

-भय नेमा,थाना प्रभारी

Last Updated : Aug 13, 2021, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.