इंदौर। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए गिरोह के युवकों से पूछताछ में जुटी है. पकड़े गए दो युवकों के पास से तकरीबन 30 से अधिक अवैध हथियार मिले हैं.
इंदौर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग इंदौर में अवैध हथियारों की तस्करी देने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से कई हथियार जब्त किए. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह इंदौर से अवैध हथियारों को लेकर आते थे और इंदौर के साथ ही मध्य प्रदेश के कई शहरों में बेच दिया करते थे.
एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने बताया कि वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियारों को बनाने का सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अवैध हथियारों को खरीदने वाले और बनाने वाले तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है इस तरह से पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को अवैध हथियार के मामले में पकड़ा है. फिलहाल पकड़े गए पांचों आरोपियों से इंदौर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.