इंदौर। शहर में पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक व्यक्ति के द्वारा कुत्ते को चाकू मार दिया गया, जिससे उसके शरीर पर गई जगह घाव हो गए. जब इस पूरे मामले की जानकारी पीपुल्स फॉर एनीमल की सदस्य को लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Animal cruelty case in Indore)
हमले में घायल हुआ डॉग: इंदौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर में डॉग की हत्या के बाद एक बार फिर स्वान को चाकू मार दिया गया. फरियादी प्रियांशु जैन के मुताबिक, आरोपी अमित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया है, आरोपी ने घर के नजदीक एक डॉग पर चाकू से हमला किया जिससे उसके मुंह, गर्दन और पैर में गंभीर घाव हो गए. मामले की जानकारी पीपुल्स फॉर एनीमल से जुड़ी प्रियांशू को लगी तो उन्होंने पूरे मामले में प्रमाण के साथ पुलिस को शिकायत की.
Indore Dog Beating: बेरहम इंसान की 'बेजुबान' पर लाठी! घटना सीसीटीवी में कैद, प्रकरण दर्ज
इंदौर में बड़े पशु क्रूरता के मामले: सयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक पीपुल्स फॉर एनिमल प्रियांशू जैन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई जारी है. बता दें इंदौर में लगातार पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, पिछले 15 दिनों में ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में श्वान पर हमले और हत्या के कई मामले हो चुके हैं.
(Animals Abuse in Indore) (Dog attack with knife in Indore) (Indore Police Filed case)