इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने ही घर में एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान परिजनों ने उसे देख लिया और उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
- अस्पताल में हुई युवती की मौत
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित डॉक्टर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि युवती रोजाना शाम को कोचिंग जाया करती थी. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते युवती एक दिन कोचिंग नहीं गई. जिसको लेकर युवती की मां ने उसे डांट दिया. इसी बात से नाराज होकर उसने घर की बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया. जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर हो गई. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया. दो दिनों तक इलाज चलने के बाद युवती की मौत हो गई.
कैदियों ने की एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश, प्रताड़ना का लगाया आरोप
- डांटने की बात पर युवती हुई थी नाराज
परिजनों का कहना है कि युवती लॉकडाउन के बाद से स्कूल ना जाते हुए कोचिंग जाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी. रोजाना की तरह वह कोचिंग भी जाती थी. लेकिन 1 दिन युवती कोचिंग नहीं गई. उसी बात को लेकर युवती की मां ने उसे डांट दिया. मां की डांट से नाराज होकर उसने बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया.