इंदौर। इंदौर के बड़गोन्द थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने जाने वाले कपल और युवतियों के साथ लूटपाट करने के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. बता दें कि आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है. करीब 3 साल पहले इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक कई युवतियों से रेप की घटनाएं सामने आई थीं. जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी को चिह्नित किया था, लेकिन पुलिस अभी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई.
![](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15348569_1067_15348569_1653142595098.png)
गैंग के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार : बडगोंदा थाने से रेप और हत्या के मामले में फरार ईश्वर भील पर अब पुलिस द्वारा तीस हजार के इनाम की घोषणा की गई है. नया जिला बनने पर आईजी रेंज ने नए सिरे से उसकी तलाश के लिए एक टीम बनाई है. गोवा पुलिस ने पहले ही उस पर एक लाख के इनाम की घोषणा कर रखी है. बता दें कि लगभग 3 साल पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़गोदा थाना क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट पर आने वाली युवतियों से रेप करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरोह का सरगना ईश्वर भील फरार हो गया था. इस गिरोह के कारण एक युवती ने पहाड़ी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. प्रेमी को इन लोगों ने मार दिया था. आरोपियों के खिलाफ हत्या और रेप का केस दर्ज किया गया था.
अपनी भांजी को ही जहर पिलाकर मार डाला, प्रेमप्रसंग से खफा थे मामा व उसका बेटा
पहले इनाम की राशि 10 हजार थी : इंदौर पुलिस ने पूर्व में आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी और लगातार उसकी तलाश भी की जा रही थी लेकिन इसी दौरान वह भागकर गोवा पहुंच गया. वहां भी उसने एक ब्रिज पर चाकू की नोक पर एक युवती से साथियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. गोवा पुलिस ने उसके और उसके साथियों को पकड़ भी लिया था, लेकिन जब उसे मेडिकल के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां से भाग निकला था. फरार होने के बाद गोवा पुलिस ने उस पर एक लाख के इनाम की घोषणा की थी. ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता द्वारा फरार आरोपी ईश्वर भील को पकड़ने के लिए तीस हजार के इनाम की घोषणा की गई है. साथ ही उसके पोस्टर भी निकाले गए हैं. वहीं उसकी तलाश में विभिन्न टीमें भी लगाई गई हैं. (Amount of reward on accused of raping)
(Increased amount of reward to 30 thousand)