इंदौर। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने चेहरे पर कालिख पोतने को समर्थक का प्यार बताया है. बता दें कि वारिस पठान एक दिन के दौरे पर इंदौर आए थे, इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण किया, जब वह खजराना क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर उनके चेहरे पर एक शख्स ने कालिख पोत दी. इसको लेकर जब प्रवक्ता से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह तो उनके समर्थक का प्यार है और काली नजर से बचाने के लिए उनके चेहरे पर काजल लगा दिया.
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के मुंह पर पोती कालिख, जानिये कहां
'कांग्रेस को सता रहा डर'
वारिस पठान ने इस दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया लेते हुए कहा कि कांग्रेस को डर है कि कहीं पार्टी यहां पर पैर नहीं जमा ले और उसी के मद्देनजर इस तरह की घटना भी हुई है. वारिस पठान ने यूपी में एआईएमआईएम की जीत का दावा भी किया. फिलहाल राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की. वारिस पठान ने मध्यप्रदेश में भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, उससे निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने वाली है. (Congress scared of AIMIM)