ETV Bharat / state

इंदौर में पानी के लिए बहा खून - Indore

इंदौर में पानी भरने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी.

police investigation
पुलिस जांच में जुटी
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:12 PM IST

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में गर्मी की शुरुआत से पहले ही पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

  • पानी के लिए बहा खून

मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की गोमा की फेल का है. जहां जीतू नाम के एक युवक ने पड़ोस में ही रहने वाले कल्लन की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ही पड़ोसियों के मकान के बीच में एक पानी का नल है, जिस पर आए दिन पानी भरने को लेकर दोनों ही परिवारों में विवाद होता था. बुधवार को विवाद इतना बढ़ा कि जीतू ने कल्लन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, घायल के परिजन कल्लन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी जीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

  • हर साल सामने आते हैं ऐसे विवाद

बता दें कि इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह के विवाद सामने आते रहते हैं. पहले भी इंदौर में छोटी सी बात को लेकर हत्या जैसी वारदातें सामने आ चुकी हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की भी तलाश की जा रही है.

जिस तरह से यह पूरा विवाद एक बस्ती में सामने आया है. इंदौर की कई बस्तियों में रोजाना इस तरह के विवाद सामने आते रहते हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में गर्मी के मौसम की भी शुरुआत होने वाली है, तो निश्चित तौर पर इस तरह के विवादों में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में गर्मी की शुरुआत से पहले ही पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

  • पानी के लिए बहा खून

मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की गोमा की फेल का है. जहां जीतू नाम के एक युवक ने पड़ोस में ही रहने वाले कल्लन की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ही पड़ोसियों के मकान के बीच में एक पानी का नल है, जिस पर आए दिन पानी भरने को लेकर दोनों ही परिवारों में विवाद होता था. बुधवार को विवाद इतना बढ़ा कि जीतू ने कल्लन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, घायल के परिजन कल्लन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी जीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

  • हर साल सामने आते हैं ऐसे विवाद

बता दें कि इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह के विवाद सामने आते रहते हैं. पहले भी इंदौर में छोटी सी बात को लेकर हत्या जैसी वारदातें सामने आ चुकी हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की भी तलाश की जा रही है.

जिस तरह से यह पूरा विवाद एक बस्ती में सामने आया है. इंदौर की कई बस्तियों में रोजाना इस तरह के विवाद सामने आते रहते हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में गर्मी के मौसम की भी शुरुआत होने वाली है, तो निश्चित तौर पर इस तरह के विवादों में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.