ETV Bharat / state

लव मैरिज के बाद बीवी की जुदाई सहन नहीं कर सका युवक, ससुर मांग रहा था 50 हजार, पढ़ें .. क्या है मामला - इंदौर में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा

इंदौर में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक युवक ने लव मैरिज की. कुछ ही दिनों बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने लड़की को पति के साथ भेजने के लिए 50 हजार की डिमांड की थी. इसी के चलते वह डिप्रेशन में था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. (After love marriage young man Suicide) (Man could not bear separation of wife) (Father in law was asking for 50 thousand)

After love marriage young man Suicide
बीवी की जुदाई सहन नहीं कर सका युवक
author img

By

Published : May 21, 2022, 3:22 PM IST

इंदौर। आत्महत्या की घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले अंकित ने 3 मई को शिवानी नामक एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. दोनों ने शादी बिजासन मंदिर पर की. उसके बाद दोनों ओंकारेश्वर अपने पिता के वहां चले गए. लेकिन अगले ही दिन शिवानी के पिता ने बेटी को अपने घर इंदौर बुला लिया और उसके बाद उसे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद जब इस बात की जानकारी अंकित और उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने लड़की के पिता से बात की.

बीवी की जुदाई सहन नहीं कर सका युवक

युवती के पिता ने रखी 50 हजार की डिमांड : इस दौरान लड़की के पिता ने 50 हजार की डिमांड रखी. इस पर अंकित और उसके पिता ने 50 हजार देने से मना कर दिया. परिजनों ने कहा कि हमें बहू चाहिए. हम बहू को लेने के लिए 50 हजार नहीं देंगे. हम बहू को खरीदेंगे नहीं. इसके बाद अंकित और उसके पिता अपने घर आ गए और रोजाना की तरह कामकाज पर जाने लगे. अंकित इंदौर के कपड़ा मार्केट में काम करता है और उसके पास इतनी रकम नहीं थी. अतः पिता ने उसे समझाइश दी और कुछ दिनों बाद वापस बहू को लाने की बात कही.

मुर्गे ने की ऐसी खता कि हुआ केस दर्ज, जानिए पुलिस ने क्यों बनाया मुर्गे को आरोपी...

छोटे भाई को मैसेज भेजा : रोजाना की तरह अंकित कपड़े की दुकान पर जाने लगा लेकिन शुक्रवार को वह कमरे से बाहर नहीं गया और इसके बाद उसने अपने छोटे भाई को एक मैसेज भेजा. इसमें लिखा कि पापा आई मिस यू इसके बाद छोटे भाई ने इस मैसेज को सीरियसली नहीं लिया और सोचा कि पत्नी नहीं आने के कारण संभवतः भाई तनाव में है.इसी के चलते उसने इस तरह का मैसेज किया होगा. लेकिन जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में संजय चौहान, जांच अधिकारी , थाना द्वारिकापुरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

(After love marriage young man Suicide) (Man could not bear separation of wife) (Father in law was asking for 50 thousand)

इंदौर। आत्महत्या की घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले अंकित ने 3 मई को शिवानी नामक एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. दोनों ने शादी बिजासन मंदिर पर की. उसके बाद दोनों ओंकारेश्वर अपने पिता के वहां चले गए. लेकिन अगले ही दिन शिवानी के पिता ने बेटी को अपने घर इंदौर बुला लिया और उसके बाद उसे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद जब इस बात की जानकारी अंकित और उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने लड़की के पिता से बात की.

बीवी की जुदाई सहन नहीं कर सका युवक

युवती के पिता ने रखी 50 हजार की डिमांड : इस दौरान लड़की के पिता ने 50 हजार की डिमांड रखी. इस पर अंकित और उसके पिता ने 50 हजार देने से मना कर दिया. परिजनों ने कहा कि हमें बहू चाहिए. हम बहू को लेने के लिए 50 हजार नहीं देंगे. हम बहू को खरीदेंगे नहीं. इसके बाद अंकित और उसके पिता अपने घर आ गए और रोजाना की तरह कामकाज पर जाने लगे. अंकित इंदौर के कपड़ा मार्केट में काम करता है और उसके पास इतनी रकम नहीं थी. अतः पिता ने उसे समझाइश दी और कुछ दिनों बाद वापस बहू को लाने की बात कही.

मुर्गे ने की ऐसी खता कि हुआ केस दर्ज, जानिए पुलिस ने क्यों बनाया मुर्गे को आरोपी...

छोटे भाई को मैसेज भेजा : रोजाना की तरह अंकित कपड़े की दुकान पर जाने लगा लेकिन शुक्रवार को वह कमरे से बाहर नहीं गया और इसके बाद उसने अपने छोटे भाई को एक मैसेज भेजा. इसमें लिखा कि पापा आई मिस यू इसके बाद छोटे भाई ने इस मैसेज को सीरियसली नहीं लिया और सोचा कि पत्नी नहीं आने के कारण संभवतः भाई तनाव में है.इसी के चलते उसने इस तरह का मैसेज किया होगा. लेकिन जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में संजय चौहान, जांच अधिकारी , थाना द्वारिकापुरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

(After love marriage young man Suicide) (Man could not bear separation of wife) (Father in law was asking for 50 thousand)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.