इंदौर। कोविड की दूसरी लहर के बाद अब 1 जून से प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के बाद 1 जून से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को भी खोलने को लेकर तैयारियां शुरू की जा रही थी. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल नालंदा परिसर में 1 जून से 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ प्रशासनिक कार्य शुरू किया जाएगा.
50% कर्मचारी तो 100% अधिकारी उपस्थित रहेंगे
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रेणु जैन के मुताबिक राज्य शासन के निर्देशों पर 1 जून से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कार्य शुरू किए जाएंगे. जिसमें 50% कर्मचारियों की उपस्थिति रखी जाएगी. हालांकि विश्वविद्यालय के अधिकारियों को प्रशासनिक संकुल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. विश्वविद्यालय के 100% अधिकारी मौजूद रहेंगे, 100 प्रतिशत अधिकारियों की उपस्थिति के साथ विश्वविद्यालय में काम शुरू किया जाएगा. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के आदेशों का भी इंतजार कर रहा है.
राजस्थान पहुंची CBI टीम, FCI के डिविजनल मैनेजर के पैतृक घर पर मारी रेड
प्रशासनिक कार्य शुरू होते ही परीक्षाओं के काम रहेंगी नजर
कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार 1 जून से विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में प्रशासनिक कार्य शुरू किए जाएंगे. प्रशासनिक कार्य शुरू किए जाने में मुख्य तौर पर परीक्षाओं का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा. परीक्षाओं के कार्य के साथ-साथ आने वाले दिनों में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी भी की जाएगी, साथ ही प्रशासनिक महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा. परीक्षाओं को वर्तमान ओपन बुक कराने के निर्देश मिले हैं. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बाकि की तैयारियां भी जल्द पूरी कर ली जाएगी.
प्रशासनिक भवन को कराया जायेगा सैनिटाइज
1 जून से 50% उपस्थिति के साथ प्रशासनिक कार्य शुरू किए जा रहे हैं. उसी के साथ प्रशासनिक संकुल में साफ-सफाई और सैनिटाइजर का काम किया जाएगा, साथ ही प्रशासनिक कार्य के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जाएगा. कार्यालय के संचालन के दौरान यह विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन ना करें और हर व्यक्ति मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.