ETV Bharat / state

मास्क पर हुए विवाद में पुलिसकर्मी और निगमकर्मी पर कार्रवाई, दोनों निलंबित - indore news

इंदौर में पुलिसकर्मी और निगमकर्मी के बीच मास्क को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद पर संभागायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया. बता दें इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था.

indore
पुलिसकर्मी और निगमकर्मी पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:40 PM IST

इंदौर। शहर में पुलिसकर्मी और निगमकर्मी के बीच मास्क को लेकर की जा रही चालानी कार्रवाई में हुए विवाद का वीडियो सामने आने के बाद अब संभागायुक्त ने कड़ी कार्रवाई की है. संभागायुक्त ने निगम प्रशासन के दरोगा और पुलिस प्रशासन के प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. वीडियो की जांच के बाद दोनों पर ये कार्रवाई की गई.

इंदौर में कुछ दिनों पहले निगम कर्मियों और एक पुलिसकर्मी के बीच जमकर विवाद का वीडियो सामने आया था. इस विवाद में मास्क ना पहनने पर की जा रही चालानी कार्रवाई को लेकर दोनों कर्मचारी आपस में भिड़ गए थे. मामले में आजाद नगर थाने पर पुलिस के द्वारा शिकायत भी दर्ज की गई थी. जिसके बाद अब संभागायुक्त ने कार्रवाई करते हुए, पुलिसकर्मी और निगमकर्मी दोनों निलंबित कर दिया. निगम प्रशासन से दरोगा सोनू कल्याणे को बर्खास्त किया गया है तो उधर पुलिस प्रशासन से भी प्रधान आरक्षक सईद खान को बर्खास्त कर दिया गया है. इस मामले में आजाद नगर पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण को भी अब विधिवत शून्य किए जाने की कवायद की जा रही है.

बीते दिनों मुसाखेड़ी चौराहे पर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फुटेज में दोनों कर्मचारी एक दूसरे पर प्रभाव जमाते दिखे थे. गाली गलोज करते और दोनों पक्षों के इस तरह के विवाद सामने आने से निगम और पुलिस की किरकिरी हुई थी.

इंदौर। शहर में पुलिसकर्मी और निगमकर्मी के बीच मास्क को लेकर की जा रही चालानी कार्रवाई में हुए विवाद का वीडियो सामने आने के बाद अब संभागायुक्त ने कड़ी कार्रवाई की है. संभागायुक्त ने निगम प्रशासन के दरोगा और पुलिस प्रशासन के प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. वीडियो की जांच के बाद दोनों पर ये कार्रवाई की गई.

इंदौर में कुछ दिनों पहले निगम कर्मियों और एक पुलिसकर्मी के बीच जमकर विवाद का वीडियो सामने आया था. इस विवाद में मास्क ना पहनने पर की जा रही चालानी कार्रवाई को लेकर दोनों कर्मचारी आपस में भिड़ गए थे. मामले में आजाद नगर थाने पर पुलिस के द्वारा शिकायत भी दर्ज की गई थी. जिसके बाद अब संभागायुक्त ने कार्रवाई करते हुए, पुलिसकर्मी और निगमकर्मी दोनों निलंबित कर दिया. निगम प्रशासन से दरोगा सोनू कल्याणे को बर्खास्त किया गया है तो उधर पुलिस प्रशासन से भी प्रधान आरक्षक सईद खान को बर्खास्त कर दिया गया है. इस मामले में आजाद नगर पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण को भी अब विधिवत शून्य किए जाने की कवायद की जा रही है.

बीते दिनों मुसाखेड़ी चौराहे पर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फुटेज में दोनों कर्मचारी एक दूसरे पर प्रभाव जमाते दिखे थे. गाली गलोज करते और दोनों पक्षों के इस तरह के विवाद सामने आने से निगम और पुलिस की किरकिरी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.