इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार में मकान के लेकर हो रहे पुराने विवाद में नया मोड़ आ गया है. यहां आरोपी पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और महिला के कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद दोनों पक्ष शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचे.
बताया जा रहा है कि अहिल्या पलटन पर रहने वाले एक परिवार के दो लोगों के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं पहले पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उनके मकान पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है, जिसके लिए वे पिछले काफी दिनों से कोशिश कर रहे हैं. आज सुबह भी दूसरे पक्ष के करीब 15-20 लोग घर पहुंचे और घर में रखा सारा सामान तोड़ दिया. साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट की गई और एक महिला के कपड़े भी फाड़ दिए.
फिलहाल घटना की जानकारी रहवासियों ने पुलिस को दी है. वहीं थाने में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आवेदन लेकर पुलिस ने उन्हें रवाना कर दिया.