इंदौर। क्राइम ब्रांच ने करोडों की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, कार और आरबीआई, इनकम टैक्स और कई निजी बैंकों की सील बरामद की है. क्राइम ब्रांच ने इंदौर के कारोबारी ललित वर्मा की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार किया है. एजाज नकली ऑफिसर बनकर व्यापारियों से ठगी करता था. क्राइम ब्रांच ने एजाज को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दी है.
- दो व्यापारियों से की 1 करोड़ 27 लाख की ठगी
कारोबारी वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की. उसके बाद RBI के फर्जी पत्र दिखाकर कहा कि मेरे 151 करोड़ रुपए कई बैंकों में फंसे हुए हैं. पैसे निकलने में थोड़ा वक्त लग सकता है, इसलिए मुझे कुछ रुपए चाहिए. मैं ब्याज के साथ रुपए लौटा दूंगा. इसके बाद आरोपी ने व्यापारी ललित वर्मा से 27 लाख रुपए ले लिए. उसी समय आरोपी ने दूसरे अनाज व्यापारी रामस्वरूप से भी करीब एक करोड़ रुपए लिए थे. रुपए लेकर एजाज फरार हो गया था.
- इस तरह के मामले पहले भी आ चुके है सामने
इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इस मामले में व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि आरोपी पहले उनको आरबीआई का अधिकारी और इनकम टैक्स में अधिकारी होना बताता था. नकली अधिकारी बन आरोपी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता था.
Online Game के चक्कर में 3 लाख 22 हजार रुपये का Fraud, बच्चे ने UPI और बैंक एकाउंट किया था रजिस्टर
- पुलिस ने फर्जी सील भी की बरामद
पुलिस की पूछताछ में आरोपी एजाज ने बताया कि वह RBI और इनकम टैक्स का पत्र खुद तैयार करता था. मोहर बनाने का काम देवेंद्र मालू करता था. आरोपी ने अब तक कई निजी बैंकों की फर्जी सील बनाई थी. क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई कर सभी सीलें बरामद की है. आरोपी एजाज की कार से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. जिसके बारे में अभी पूछताछ जारी है.