ETV Bharat / state

लॉकडाउन में इंदौर में दो जगह हुई चाकूबाजी की घटनाएं

इंदौर में दो अलग-अलग जगह चाकूबाजी की घटनाएं हुईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

accused-stabbed-in-two-police-station-areas-of-indore
चाकूबाजी की घटनाएं
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:47 PM IST

इंदौर। जिले में आज से 2 दिन का लॉकडाउन है, सुबह से ही कई चौराहों पर पुलिस भी नजर आ रही है, लेकिन इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के छत्री पूरा थाना क्षेत्र में दो जगह पर चाकूबाजी की घटना हुई है. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है.

पहली घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा की है, भागीरथपुरा क्षेत्र में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई. जब नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया और रास्ते में जो मिला. उस पर हमला करता गया. उसने मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला का कान काट दिया. वहीं वहां से गुजर रहे नगर निगम की कचरा गाड़ी के ड्राइवर को भी चाकू की नोक पर लूट लिया. घटना आज सुबह 7बजे की बताई जा रही है.

भागीरथपुरा स्थित पवन टेंट हाउस की गली में एक युवक नशे की हालत में था, उसने वहां से गुजर रही अरुणा वर्मा को रोका और उससे पैसे मांगने लगा. महिला ने इनकार किया तो बदमाश ने उस पर चाकू से हमला किया. हमले के कारण महिला का कान कट गया. वह नीचे गिर गई. इसी दौरान बदमाश ने भागीरथ के ही इंदर सिंह को लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास कहकर चाकू मारा. इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया.

घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया वह नाइट्रावेट के नशे में वारदातों को अंजाम दे रहा था. इसी के बाद उसने निगम की कचरा गाड़ी लेकर गुजर रहे अमित पर भी चाकू अड़ा का रोका. उसी गाड़ी में बैठ बागपत चौराहे पर ले गया. बाद में ड्राइवर से मोबाइल छीन लिया. ड्राइवर के पर्स में 3000 रुपए रखे थे. इस दौरान ड्राइवर और बदमाश के बीच विवाद हुआ. बदमाश ने निगम कर्मी को भी चाकू पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए उससे चाकू छीन लिया. फिलहाल एक के बाद एक घटना के बाद फरियादियों ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा थाना क्षेत्र पर की.

दूसरी घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में हुई

वहीं दूसरी घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बालदा कॉलोनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रह्लाद उर्फ बिल्ला को हिरासत में ले लिया है. दरअसल मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बालदा कॉलोनी का है, बालदा कॉलोनी में रहने वाले दोनों परिवारों में 1 साल पहले पानी को लेकर विवाद हुआ था. उस पूरे मामले में दोनों पक्षों ने कोर्ट के सामने मौजूद होकर राजीनामा भी कर लिया था. आज उसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गए और उसके बाद प्रहलाद उर्फ बिल्ला ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर नीलेश यादव और अंकित यादव पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तत्काल घायलों को उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

इंदौर। जिले में आज से 2 दिन का लॉकडाउन है, सुबह से ही कई चौराहों पर पुलिस भी नजर आ रही है, लेकिन इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के छत्री पूरा थाना क्षेत्र में दो जगह पर चाकूबाजी की घटना हुई है. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है.

पहली घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा की है, भागीरथपुरा क्षेत्र में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई. जब नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया और रास्ते में जो मिला. उस पर हमला करता गया. उसने मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला का कान काट दिया. वहीं वहां से गुजर रहे नगर निगम की कचरा गाड़ी के ड्राइवर को भी चाकू की नोक पर लूट लिया. घटना आज सुबह 7बजे की बताई जा रही है.

भागीरथपुरा स्थित पवन टेंट हाउस की गली में एक युवक नशे की हालत में था, उसने वहां से गुजर रही अरुणा वर्मा को रोका और उससे पैसे मांगने लगा. महिला ने इनकार किया तो बदमाश ने उस पर चाकू से हमला किया. हमले के कारण महिला का कान कट गया. वह नीचे गिर गई. इसी दौरान बदमाश ने भागीरथ के ही इंदर सिंह को लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास कहकर चाकू मारा. इसके अलावा चार अन्य लोगों को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया.

घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि जिस युवक ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया वह नाइट्रावेट के नशे में वारदातों को अंजाम दे रहा था. इसी के बाद उसने निगम की कचरा गाड़ी लेकर गुजर रहे अमित पर भी चाकू अड़ा का रोका. उसी गाड़ी में बैठ बागपत चौराहे पर ले गया. बाद में ड्राइवर से मोबाइल छीन लिया. ड्राइवर के पर्स में 3000 रुपए रखे थे. इस दौरान ड्राइवर और बदमाश के बीच विवाद हुआ. बदमाश ने निगम कर्मी को भी चाकू पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए उससे चाकू छीन लिया. फिलहाल एक के बाद एक घटना के बाद फरियादियों ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा थाना क्षेत्र पर की.

दूसरी घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में हुई

वहीं दूसरी घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बालदा कॉलोनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रह्लाद उर्फ बिल्ला को हिरासत में ले लिया है. दरअसल मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बालदा कॉलोनी का है, बालदा कॉलोनी में रहने वाले दोनों परिवारों में 1 साल पहले पानी को लेकर विवाद हुआ था. उस पूरे मामले में दोनों पक्षों ने कोर्ट के सामने मौजूद होकर राजीनामा भी कर लिया था. आज उसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गए और उसके बाद प्रहलाद उर्फ बिल्ला ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर नीलेश यादव और अंकित यादव पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तत्काल घायलों को उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.