इंदौर। कमोडिटी व्यापारी संदीप अग्रवाल की हत्या में फरार आरोपी को राजस्थान पुलिस ने जयपुर में पकड़ा है. इंदौर पुलिस को जब गिरफ्तारी की सूचना मिली तो आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर लाने के प्रयास में लग गई है. इंदौर पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.
इसी दौरान बुधवार को एक दूसरे मामले में राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और इंदौर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी को राजस्थान से इंदौर लेकर लाया जाएगा. इंदौर पुलिस ने एक टीम भी जयपुर रवाना कर दी है.