इंदौर। मिनी मुंबई में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला और तुकोगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है.यहां एक पेट्रोल पंप के पार्टनर ने अपने एक अन्य पार्टनर के बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. गौरतलब है कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित रीगल चौराहे के पास खादिवाल परिवार के पेट्रोल पंप में 19 लाख की धोखाधड़ी और गबन का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि पंप के 4 पार्टनर में से एक पार्टनर की मौत के बाद उनका पोता ही फर्जी हस्ताक्षर से पैसा ले रहा था. जांच के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.
19 लाख का किया घोटाला
तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार रीगल चौराहे के पास अशोक पेट्रोल पंप है. इस पंप के चार मालिक है. आशा देवी खादिवाल, सुरेश खादिवाल, कमल खादिवाल और लीलादेवी खादिवाल, आपको बता दें कि लीला देवी खादिवाल की 8 साल पहले मौत हो गई. उनकी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर उनका बेटा राजेंद्र पंप में पार्टनर बना हुआ था. करीब डेढ़ साल पहले राजेन्द्र की भी मौत हो गई. जिसके बाद राजेंद्र के बेटे राहुल ने फर्जी हस्ताक्षर कर 19 लाख का गबन कर दिया. जिसके बाद राहुल के खिलाफ बाकी पार्टनर ने धोखाधड़ी और नकली पेपर बनाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.
एडवाइजरी कंपनी के नाम पर ठगी की वारदात में बड़ा खुलासा, कई जवानों ने भी कंपनी में लगाए थे पैसे
मौत के बाद भी पिता के साइन कर किया गबन
पेट्रोल पंप की पार्टनरशिप फर्म से जुड़ी आशा देवी खादिवाल ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि लीला देवी की जगह उनके बेटे राजेंद्र पंप का पूरा काम देखते थे. राजेन्द्र की मौत के बाद राहुल ने उसमें हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया. राहुल से जब सवाल जवाब किए गए तो वह झूठी बातें बताने लगा. पिता की मौत के 8 माह बाद तक भी उसने पिता के साइन कर फंड से पैसे निकाले.आशा देवी ने आरोप लगाया कि राहुल ने करीब एक करोड़ रुपए का गबन किया है. 40 लाख रुपए नकद लेकर भागा है. वहीं 20 लाख रुपए की एचपीसीएल में भी उधारी कर दी है. फरियादियों के अनुसार चारों पार्टनर में से एक कमल खादिवाल बेंगलुरू में रहते हैं. 5 साल से वे भी इंदौर नहीं आए हैं. लेकिन उनके भी साइन राहुल करता रहा और फर्म के साथ धोखाधड़ी करता रहा. शिकायतकर्ता आशा देवी के अनुसार राहुल के नाम पर कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी उनके पिता ने नहीं की थी, मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों को की गई है और पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए इस पूरे मामले में पुलिस ने राहुल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.