इंदौर। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र सरपंच का वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिससे वाहन में मौजूद सरपंच की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- पिकअप ने सरपंच की वाहन को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक ग्राम पिवडाय के सरपंच सुमित चौधरी अपने एक अन्य साथी संदीप चौधरी के साथ खाटू श्याम जाने के लिए निकले थे. वह अपने घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि एक पिकअप ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार पलट गई और उसमें सवार सरपंच सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
- खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे सरपंच
इंदौर शहर के कई शहर वासी राजस्थान के खाटू श्याम में दर्शन करने के लिए इंदौर शहर से पहुंचते हैं. सरपंच भी अपने मित्र के साथ खाटू श्याम दर्शन करने के लिए जा रहा था लेकिन इसी दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और एक्सीडेंट में जहां उनकी मौत हो गई. वहीं उनके एक साथी को गंभीर चोटें आई हैं. वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.