इंदौर। शहर के बाणगंगा इलाके में स्थित गोदाम में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. एक युवक की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है, दरअसल ट्रक की तिरपाल हटाने के लिए ड्राइवर ऊपर चढ़ा था, लेकिन वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है, पुलिस और बिजली कंपनी के लोगों ने शव को निकाला.
मृतक का नाम हीरालाल था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन इंदौर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि ऐसे ही किसी की गर्दन नहीं कट सकती. हालांकि सबूत के लिये बाद में वीडियो दिखाया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही लापारवाही के चलते हुई घटना में मुख्य आरोपी गामा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.