इंदौर। मिनी मुबंई के नाम से मशहूर इंदौर शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि, शहर में लगातार की जा रही सैंपलिंग की संख्या को बढ़ाया भी गया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में मरीज सामने आने की बात कही जा रही है.
इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी 101 पहुंच गया है, 17 मई को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 95 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन्हें मिलाकर इंदौर में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2565 हो गया है, जिसमें से 101 मरीजों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है.
रविवार को 1511 सैंपल की टेस्टिंग की गई. जिसमें से 1400 सैम्पल निगेटिव मिले हैं, जबकि 95 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, इन्हें मिलाकर अब इंदौर में 24338 सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है, फिलहाल 1345 मरीज ही एक्टिव हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है, वहीं 1119 मरीज रविवार तक ठीक होकर घर जा चुके हैं. रविवार को 347 सैंपल ही स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं, जिससे अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी की बात भी कही जा रही है.