इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाला शहर इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते आंकड़ों के चलते इंदौर मध्यप्रदेश का पहला हॉटस्पाट बन गया है. रविवार को इंदौर में 91 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
इंदौर में 91 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या जिले में 1176 हो गई है, जबकि 57 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इस परेशानी में राहत की बात ये भी है कि कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब तक कुल 107 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. मध्यप्रदेश में अभी 1945 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 99 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 281 मरीज रिकवर हो गए हैं.