इंदौर। रेंज के विभिन्न जिलों में लगातार कोरोना महामारी पैर पसार रही है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू होने के कारण पुलिस के कई जवान भी लगातार शक्ति से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने में जुटे हुए हैं, लेकिन कई पुलिसकर्मी लगातार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, तो कई पुलिसकर्मियों की तो कोरोना संक्रमित (Corona positive) होने के कारण मौत हो चुकी है. ऐसे में आला अधिकारी भी अपने पुलिस जवानों की हर संभव मदद करने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, विभिन्न इलाकों में पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रही है. इस दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित भी हो रहे हैं. इंदौर रेंज की बात की जाए तो यहां भी पुलिसकर्मी कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रहे हैं. बता दें कि रेंज में लगभग 900 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से आठ पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
पहली लहर में भी हुए थे पुलिसकर्मी संक्रमित
वहीं पिछले साल जब कोरोना संक्रमण ने इंदौर रेंज में दस्तक दी थी, उस समय भी कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे. इतना ही नहीं कोरोना की पहली लहर में 11 पुलिसकर्मियों की इलाज के दौरान मौत भी हुई थी. जिसमें थाना प्रभारी तक के अधिकारी शामिल थे.हालांकि मृतकों के परिवार की चिंता करते हुए अधिकारियों ने उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी और उन्हें बकायदा जल्द से जल्द नौकरी भी दिलवाई. इसी तरह से जिस तरह से इस बार कोरोना के चपेट में आने के बाद पुलिसकर्मियों की मौत हुई, तो उन पुलिसकर्मियों के परिवार की भी आला अधिकारी चिंता कर रहे हैं. इस बार भी अनुकंपा नियुक्ति की योजना बनाई जा रही है.
Black Fungus: इंजेक्शन नहीं मिलने से ब्लैक फंगस के 39 मरीजों की मौत
लगातार हो रहे है संक्रमित
बता दें कि रेंज में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कई तरह के दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही जो भी पुलिसकर्मी संक्रमित होता है तो उसे पुलिस के डीआरपी लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है. जहां उसका बेहतर इलाज किया जाता है और आने वाले दिनों में भी इसी तरह की व्यवस्था जारी रहेगी.