इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां बीती रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित 84 नए मरीज मिले हैं, जबकि अब तक कुल 126 मरीजों की मौत हो चुकी है.
84 नए मरीज मिलने के बाद इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3344 हो गया है, जबकि जिले में अभी तक 126 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 1673 मरीज कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं.
मध्यप्रदेश में अब तक 7537 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 325 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 4050 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.