इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों का इलाज विभिन्न हॉस्पिटल में किया जा रहा है. इसी क्रम में एक 70 वर्षीय वृद्धा इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज करवा रही है, लेकिन अचानक से वो गायब हो गई. जिसके बाद जब हॉस्पिटल प्रबंधक ने उसे हॉस्पिटल में ढूंढा तो वो नहीं मिली. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना इंदौर की बाणगंगा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मात्र कुछ ही मिनटों में वृद्धा को ढूंढकर हॉस्पिटल प्रबंधक को सौंप दिया.
बता दें कि 70 साल कि वृद्धा अपने इलाज से नाखुश थी और वह अपने घर जाने की जिद कर रही थी और इसीलिए उन्हें जिस वार्ड में रखा गया था वहां से वो निकलकर हॉस्पिटल के अन्य क्षेत्रों में निकल गईं. जिसकी सूचना हॉस्पिटल में तैनात डाक्टरों ने पहले प्रबंधक को दी और फिर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने वृद्धा का खोज कर उन्हें इलाज कराने के लिए समझाइश दी. जिसके बाद वृद्धा ने इलाज के लिए हामी भरी और उसे उसी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया
फिलहाल यह दूसरा मौका है जब कोई कोरोना मरीज हॉस्पिटल से भागने का प्रयास करते हुए मिला है. इसके पहले भी भी कुछ युवकों इलाज करवाए बिना ही भाग निकलने में सफल हुआ था. फिलहाल पुलिस ने इस वृद्धा को तो वापस से इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है, वहीं अन्य मरीजों को भी लगातार समझाइश देकर इलाज करवाया जा रहा है.