ETV Bharat / state

सांसों पर संकट! अस्पतालों को रोजाना 600 ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त देने का एलान - एमपी में सांसों पर संकट

कोरोना से लड़ने में ऑक्सीजन एक बड़ा अस्त्र है. गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन के सहारे ही जीवित रखा जाता है. जहां जितने गंभीर मरीज, वहां उतनी ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत, जिसकी कमी को पूरा करने के लिए इंदौर के संजय अग्रवाल ने रोजाना 600 ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने की मानवीय पहल की है.

kailash
कैलाश
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:17 AM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन और रेमडेसीविर इंजेक्शन की भारी कमी से हर कोई परेशान है, छिंदवाड़ा में गरीबों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंजेक्शन भिजवाया था, जिसके बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर वासियों के लिए सक्रिय हुए, उन्होंने अपने मित्र के माध्यम से प्रतिदिन 600 ऑक्सीजन सिलेंडर शहर के जरूरतमंद अस्पतालों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.

kailash
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान के बीच इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामले नए संकट पैदा कर रहे हैं, इन हालातों के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया कि उनके मित्र संजय अग्रवाल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति में अपना उत्पादन कम कर प्रतिदिन 600 सिलेंडर ऑक्सीजन इंदौर के अस्पतालों को नि:शुल्क देने का फैसला किया है.

संकट में 'प्राण' : अस्पतालों में ऑक्सीजन का टोटा, हांफ रहा प्रशासन

कैलाश ने कहा कि इंदौर में फिलहाल डर की स्थिति बनी है, तमाम अस्पताल भरे हुए हैं, दवा नहीं है, ऑक्सीजन की कमी है, ऐसी स्थिति में आगे क्या होगा, इसलिए एकसाथ बैठ कर सभी जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी इंदौर को विश्वास दिलाएं. उन्होंने कहा कि अनिर्णय किसी भी काम के लिए अच्छा नहीं होता है.

kailash
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

इंदौर में फिलहाल तमाम जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और लोगों को तमाम संसाधन मुहैया कराने के झूठे दावे कर रहे हैं, लेकिन इंदौर में संक्रमण को लेकर स्थिति भयावह होती नजर आ रही है, यही वजह है कि कैलाश ने इंदौर के तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी ट्वीट कर उपचार और व्यवस्थाओं के लिए निर्णय लेने की अपील की है.

इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन और रेमडेसीविर इंजेक्शन की भारी कमी से हर कोई परेशान है, छिंदवाड़ा में गरीबों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंजेक्शन भिजवाया था, जिसके बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर वासियों के लिए सक्रिय हुए, उन्होंने अपने मित्र के माध्यम से प्रतिदिन 600 ऑक्सीजन सिलेंडर शहर के जरूरतमंद अस्पतालों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.

kailash
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान के बीच इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामले नए संकट पैदा कर रहे हैं, इन हालातों के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया कि उनके मित्र संजय अग्रवाल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति में अपना उत्पादन कम कर प्रतिदिन 600 सिलेंडर ऑक्सीजन इंदौर के अस्पतालों को नि:शुल्क देने का फैसला किया है.

संकट में 'प्राण' : अस्पतालों में ऑक्सीजन का टोटा, हांफ रहा प्रशासन

कैलाश ने कहा कि इंदौर में फिलहाल डर की स्थिति बनी है, तमाम अस्पताल भरे हुए हैं, दवा नहीं है, ऑक्सीजन की कमी है, ऐसी स्थिति में आगे क्या होगा, इसलिए एकसाथ बैठ कर सभी जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी इंदौर को विश्वास दिलाएं. उन्होंने कहा कि अनिर्णय किसी भी काम के लिए अच्छा नहीं होता है.

kailash
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

इंदौर में फिलहाल तमाम जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और लोगों को तमाम संसाधन मुहैया कराने के झूठे दावे कर रहे हैं, लेकिन इंदौर में संक्रमण को लेकर स्थिति भयावह होती नजर आ रही है, यही वजह है कि कैलाश ने इंदौर के तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी ट्वीट कर उपचार और व्यवस्थाओं के लिए निर्णय लेने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.