ETV Bharat / state

राजनीति में रामभक्ति: बीजेपी 5 लाख लड्डू बांटकर मनाएगी राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी - by electon indore

इंदौर की सांवेर विधानसभा अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम जन्म भूमि पूजन को लेकर जिले की सांवेर विधानसभा में 5 लाख लड्डू वितरित किए जाएंगे. बता दें, इस पूरे कार्यक्रम को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति को लेकर देखा जा रहे हैं. बीजेपी द्वारा तुलसी सिलावट की पकड़ क्षेत्र में मजबूत करने के लिए किया जा रहा है.

laddu in making
लड्डू की प्रसादी बनते हुए
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:32 PM IST

इंदौर। सांवेर विधानसभा में आने वाले समय में उप-चुनाव होना है. इन उप-चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले तुलसी सिलावट मैदान में हैं. एक ओर जहां कांग्रेस पूरी ताकत से तुलसी सिलावट को चुनाव कराने की तैयारी कर रही है, तो वहीं तरह-तरह के जतन कर तुलसी सिलावट भी जनता के बीच में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं. यही कारण है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दिन सांवेर विधानसभा में 5 लाख लड्डू बटवाए जा रहे हैं. यह लड्डू सांवेर विधानसभा के हर वार्ड और ग्राम पंचायत तक बटवाए जाएंगे. भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन लड्डुओं का वितरण करेंगे. साथ ही हर गांव में भगवान राम के मंदिर के चित्र की तस्वीरें भी लगाई जाएगी.

बीजेपी बांटेगी लड्डू

बीजेपी नेताओं के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होगा. इस ऐतिहासिक दिन को खास बनाने के लिए सांवेर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक इन लड्डुओं का वितरण कराया जाएगा, हालांकि इन लड्डू वितरण के साथ ही एक पत्र भी घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है. जिसमें की प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा कुछ बातें आम जनता से कही गई हैं. लड्डू वितरण के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. महा प्रसादी के रूप में बांटे जाने वाले इन लड्डुओं के लिए हर गांव में दो कार्यकर्ताओं की टीम भी बीजेपी ने तैयार की है. साथ ही गांव में मौजूद मंदिर में निर्माणाधीन राम मंदिर की कलाकृति भी लगवाई जा रही है.

इन लड्डुओं को तैयार करने की जिम्मेदारी सांवेर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी रमेश मेंदोला को दी गई है. भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इंदौर में इन लड्डुओं को तैयार करवाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. प्रत्येक लड्डू एक पैकेट में पैक किया जा रहा है, जिस पैकेट पर बीजेपी के तमाम उन नेताओं की तस्वीरें बनी हुई है, जो कि सांवेर विधानसभा चुनाव से जुड़े हुए हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी कई दिनों से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वहीं कांग्रेस भी अब मैदान में कूद चुकी है, यही कारण है कि इस मुद्दे के जरिए दोनों ही पार्टियां आम जनता तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है.

इंदौर। सांवेर विधानसभा में आने वाले समय में उप-चुनाव होना है. इन उप-चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले तुलसी सिलावट मैदान में हैं. एक ओर जहां कांग्रेस पूरी ताकत से तुलसी सिलावट को चुनाव कराने की तैयारी कर रही है, तो वहीं तरह-तरह के जतन कर तुलसी सिलावट भी जनता के बीच में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं. यही कारण है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दिन सांवेर विधानसभा में 5 लाख लड्डू बटवाए जा रहे हैं. यह लड्डू सांवेर विधानसभा के हर वार्ड और ग्राम पंचायत तक बटवाए जाएंगे. भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन लड्डुओं का वितरण करेंगे. साथ ही हर गांव में भगवान राम के मंदिर के चित्र की तस्वीरें भी लगाई जाएगी.

बीजेपी बांटेगी लड्डू

बीजेपी नेताओं के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होगा. इस ऐतिहासिक दिन को खास बनाने के लिए सांवेर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक इन लड्डुओं का वितरण कराया जाएगा, हालांकि इन लड्डू वितरण के साथ ही एक पत्र भी घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है. जिसमें की प्रदेश के कद्दावर मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा कुछ बातें आम जनता से कही गई हैं. लड्डू वितरण के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. महा प्रसादी के रूप में बांटे जाने वाले इन लड्डुओं के लिए हर गांव में दो कार्यकर्ताओं की टीम भी बीजेपी ने तैयार की है. साथ ही गांव में मौजूद मंदिर में निर्माणाधीन राम मंदिर की कलाकृति भी लगवाई जा रही है.

इन लड्डुओं को तैयार करने की जिम्मेदारी सांवेर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी रमेश मेंदोला को दी गई है. भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इंदौर में इन लड्डुओं को तैयार करवाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. प्रत्येक लड्डू एक पैकेट में पैक किया जा रहा है, जिस पैकेट पर बीजेपी के तमाम उन नेताओं की तस्वीरें बनी हुई है, जो कि सांवेर विधानसभा चुनाव से जुड़े हुए हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी कई दिनों से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वहीं कांग्रेस भी अब मैदान में कूद चुकी है, यही कारण है कि इस मुद्दे के जरिए दोनों ही पार्टियां आम जनता तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.