ETV Bharat / state

इंदौर: 41,692 टेस्ट में अब तक 3687 मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 149 की मौत - कोरोना इंदौर

जिले में अब तक आई जांचों के मुताबिक 3687 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ सौ तक पहुंच गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में कल 1988 कोरोना टेस्ट में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.

So far, 3687 positives were found in 41692 tests in Indore.
इंदौर में 41692 टेस्ट में अब तक 3687 पाए गए पॉजिटिव, कुल 149 की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 11:53 AM IST

इंदौर। जिले में लगातार संभावित मरीजों की जांच के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक आई जांचों के मुताबिक 3687 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ सौ तक पहुंच गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में कल 1988 कोरोना टेस्ट में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जबकि निगेटिव मरीजों की संख्या 1918 थी. अब तक इंदौर जिले में 41692 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3687 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

So far, 3687 positives were found in 41692 tests in Indore.
इंदौर में 41692 टेस्ट में अब तक 3687 पाए गए पॉजिटिव, कुल 149 की कोरोना से मौत

जिले में कोरोना के संक्रमण की वजह से 149 लोगों की जाने जा चुकी है. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार से स्वस्थ होने पर कल 59 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अब तक इंदौर जिले में स्वस्थ होने वाले 2243 लोगों को विभिन्न हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है. जिले में अब 1295 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से 3919 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. इंदौर जिले का रिकवरी रेट 60.83 और डेथ रेट 4.04 प्रतिशत है.

कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिये इंदौर ने एक कदम और आगे बढ़ाया. गुरुवार को दो अस्पतालों से 54 मरीजों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया. इनमें से अरविंदो हॉस्पिटल के 22 और इण्डेक्स अस्पताल के 32 मरीज शामिल हैं.

कोरोना से ठीक होकर घर लौट रहे सभी मरीजों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, नर्स आदि स्टॉफ को धन्यवाद दिया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में अधिकांश पंचम की फैल, रूस्तम का बगीचा,शंकरगंज, नेहरु नगर, मालवा मिल,पाटनीपुरा आदि के हैं.

इंदौर। जिले में लगातार संभावित मरीजों की जांच के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक आई जांचों के मुताबिक 3687 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ सौ तक पहुंच गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में कल 1988 कोरोना टेस्ट में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जबकि निगेटिव मरीजों की संख्या 1918 थी. अब तक इंदौर जिले में 41692 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3687 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

So far, 3687 positives were found in 41692 tests in Indore.
इंदौर में 41692 टेस्ट में अब तक 3687 पाए गए पॉजिटिव, कुल 149 की कोरोना से मौत

जिले में कोरोना के संक्रमण की वजह से 149 लोगों की जाने जा चुकी है. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार से स्वस्थ होने पर कल 59 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अब तक इंदौर जिले में स्वस्थ होने वाले 2243 लोगों को विभिन्न हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है. जिले में अब 1295 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से 3919 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. इंदौर जिले का रिकवरी रेट 60.83 और डेथ रेट 4.04 प्रतिशत है.

कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिये इंदौर ने एक कदम और आगे बढ़ाया. गुरुवार को दो अस्पतालों से 54 मरीजों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया. इनमें से अरविंदो हॉस्पिटल के 22 और इण्डेक्स अस्पताल के 32 मरीज शामिल हैं.

कोरोना से ठीक होकर घर लौट रहे सभी मरीजों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, नर्स आदि स्टॉफ को धन्यवाद दिया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में अधिकांश पंचम की फैल, रूस्तम का बगीचा,शंकरगंज, नेहरु नगर, मालवा मिल,पाटनीपुरा आदि के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.