इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर प्लास्टिक मुक्त अभियान शुरू किए एक साल हो गया है. एयरपोर्ट की डायरेक्टर ने इस अभियान की शुरूआत की थी. इस पहल को देखते हुए ऑल इंडिया एयरपोर्ट डायरेक्टर ने देश के 35 एयरपोर्ट डायरेक्टर को ये फरमान जारी किया है कि वे भी अपने एयरपोर्ट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक योजना बनाएं.
एयरपोर्ट को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक योजना तैयार की जाएगी. जिसके लिए अहमदाबाद, अमृतसर, बड़ौदा, भोपाल, भुवनेश्वर, छत्तीसगढ़, चेन्नई, देहरादून, गोवा, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ एयरपोर्ट के डायरेक्टरों को आदेश जारी किया गया है. प्लास्टिक मुक्त अभियान से जुड़ने के साथ एयरपोर्ट डायरेक्टर्स को ये भी बताया गया कि एयरपोर्ट से प्लास्टिक को किस तरह से मुक्त करना है.
फिलहाल प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर जिस तरह से फरमान जारी किया गया है, वह कब तक कारगर होता है, ये तो समय ही बताएगा. यदि 35 एयरपोर्ट डायरेक्टर ने किसी मुहिम पर काम करना शुरू कर दिया तो निश्चित तौर पर ये अभियान कारगर सिद्ध होगा और इंदौर के साथ ही देश के 35 एयरपोर्ट पूरी तरीके से प्लास्टिक मुक्त हो जाएंगे.